Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur 'जीवन में मोक्ष मार्ग पर चलने के लिए परिवर्तन जरूरी'

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर प्रताप नगर सेक्टर आठ जैन मंदिर में चातुर्मासरत उपाध्याय ऊर्जयन्त सागर का पिच्छिका परिवर्तन समारोह सेक्टर दस स्थित मोहनलाल चंद्रावती चैरिटेबल ट्रस्ट भवन में संपन्न हुआ। चातुर्मास संयोजक बाबूलाल जैन ईटूंदा ने बताया कि इस मौके पर लवाजमे के साथ शोभायात्रा सेक्टर आठ मंदिर से भवन तक निकली। कार्यक्रम के दौरान आचार्य विमल सागर का 64 वां, आचार्य पद प्रतिष्ठापन दिवस कार्यक्रम भी मुनि महिमा सागर के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम के दौरान चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण, पादप्रक्षालन, शास्त्र भेंट, आचार्य विमल सागर का पूजन सहित अन्य कार्यक्रम हुए। इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश बावड़ी, महामंत्री महेंद्र जैन, भारत भूषण अजमेरा, रूपेंद्र छाबड़ा, मनीष बैद सहित अन्य ने आर्शीवाद लिया।

मानसरोवर वरुण पथ स्थित दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को जैन धर्म के छठे तीर्थंकर पद्मप्रभु की नई पद्मासन प्रतिमा का आगमन आचार्य शंशाक सागर संसंघ के सान्निध्य में हुआ। बुधवार को मंदिर में विधि विधान के साथ नई प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जाएगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि मीरा मार्ग स्थित जैन मंदिर में मुनि प्रणय सागर सान्निध्य में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।

सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कॉलोनी के महावीर दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय कल्पद्रुम महामण्डल विधान पूजा के दूसरे दिन मंगलवार को समोवशरण में विराजित जिनेंद्र देव के समक्ष श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच अर्घ्य अर्पित किए। समिति के सत्य प्रकाश कासलीवाल ने बताया कि मुनि समत्व सागर एवं शील सागर के सान्निधय में श्रीजी के अभिषेक के बाद मंत्रोच्चार के साथ भक्तिमय शांतिधारा की गई।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now