Top News
Next Story
NewsPoint

Chittorgarh रावतभाटा में विश्व हिंदू परिषद का रक्तदान कार्यक्रम आयोजित

Send Push

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, रावतभाटा के नया बाजार अंबे माता मंदिर के पास रविवार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

प्रखंड मंत्री दीपक त्रिपाठी ने बताया कि हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में जन शक्ति जन संवाद सहित विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया। शिविर में किसी ने पहली बार तो किसी ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ब्लड डोनेट किया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह देखने को मिली कि अपनी जीवन का लगभग आधा पड़ाव पार कर चुके मान सिंह सोलंकी ने युवाओं को जागरूक करने के लिए 53 साल की 51वीं बार ब्लड डोनेट किया। बहरहाल सुबह सुबह 10 बजे से आयोजित इस कैंप में शाम 4 बजे तक 100 यूनिट के रक्तदान हो चुका है। शाम 6 बजे तक लगभग 150 यूनिट रक्तदान होने की उम्मीद है।

कार्यक्रम की शुरुआत अयोध्या कार सेवकों को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने रक्तदान को जनहित में एक महत्वपूर्ण योगदान मानते हुए सभी से जीवन मे नियमित रक्तदान करने की अपील की। जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके। इसके बाद ब्लड डोनेट की होड़ में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

शहर के आरपीएस कॉलोनी से आए युवा दुर्गेश सिंह, कृष्णा सोनी, बाबू सिंह, शिवा भाटी सहित कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया। वही अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए विकास सोनी ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं 53 वर्ष के मान सिंह सोलंकी ने अपने जीवन मे 51वीं बार रक्तदान कर युवाओं के जोश को जिंदा रखा। साथ ही विक्की गोरखा ने अब तक 16 बार रक्तदान करते हुए आगे भी इस मुहिम को जारी रखने की बात कही।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now