जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को सीएम ने कहा कि भाजपा का विकास एजेंडा कांग्रेस के जाति-आधारित एजेंडे पर भारी है. 10 महीने की छोटी सी अवधि में राज्य में भाजपा सरकार ने 'रिकॉर्ड काम' किया है, जिससे कांग्रेस की नींव हिल गई है और जनता ने उनकी सरकार पर भरोसा जताया है.
विकसित राजस्थान बनाने की कोशिश
सीएम ने कहा, 'हमारी डबल इंजन सरकार उन मुद्दों को तेजी से जमीन पर उतारने का काम कर रही है, जिन पर कांग्रेस सालों से राजनीति करती रही है. हम उन मुद्दों से जुड़े MoU करके उन्हें जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. अगले महीने होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट से पहले ही राज्य सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इन एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है. ये निवेश राजस्थान को विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
'उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी'
एक बयान में सीएम ने कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने पेपर लीक जैसे मामलों में 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान माफियाओं और घोटालेबाजों ने लूट की थी. हम बिना किसी दिखावे के लगातार जन कल्याण के लिए काम करते हैं, जबकि कांग्रेस ने बेईमानी से काम किया. जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस पेपर लीक और विभिन्न प्रकार के माफियाओं को पाल-पोसकर केवल भ्रष्टाचार का विकास कर सकती है, जबकि भाजपा प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है. उपचुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी जिसने इन क्षेत्रों को विकास से वंचित रखा है.
You may also like
अमेरिकी चुनाव में गूगल को बनाएं विश्वसनीय स्रोत: सुंदर पिचाई
राज्योत्सव के दूसरे दिन सुमधुर लोकगीतों ने मोहा दर्शकों का मन
40 घंटे से पड़ी है चार लाशें, प्रावधान के अनुसार ही मिलेगा मुआवजा, दर्ज होगी प्राथमिकी : एसडीओ
पूर्व स्पीकर डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी दोबारा चुनी गईं
अमेरिकाः अब तक की मतगणना में ट्रंप का सितारा बुलंद