Top News
Next Story
NewsPoint

ब्रह्मा मंदिर में अब लिफ्ट की मिलेगी सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के पुष्कर में स्थित ब्रह़्मा मंदिर के पीछे करीब सवा करोड की लागत से बनी लिफ्ट सोमवार को औपचारिक रूप से मंदिर प्रबंध कमेटी के सुपुर्द कर दी गई। लिफ्ट लगाने वाले भामाशाह के प्रतिनिधी ने सोमवार को नगरपरिषद सभापति की मौजूदगी में लिफ्ट की चाबी मंदिर प्रबंध कमेटी के सचिव व उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल को सुपुर्द की। करीब पन्द्रह श्रद्धालुओं के चढने-उतरने की सुविधा मंगलवार से शुरू हो जाएगी। मुबई के एमपी मानसिंहका चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक महावीर प्रसाद मानसिंहका ने इस लिफ्ट का 29 मार्च 2023 को शिलान्यास किया था। करीब ढाई साल में यह लिफ्ट तैयार हुई। भामाशाह के प्रतिनिधी हरि प्रसन्न ने नगरपरिषद सभापति कमल पाठक की मौजूदगी में लिफ्ट की चाबी सौंपी।

दोपहर को भी खुले रहेंगे दर्शन के लिए ब्रह्मा मंदिर के कपाट
पुष्कर। पुष्कर मेले में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के कपाट दोपहर को भी खुले रहेंगे। यह व्यवस्था कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तिथी तक रहेगी। पुष्कर मेले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की आवक बढने के साथ ही व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। ब्रह़मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि मंदिर के कपाट प्रात: पांच बजे खुलेंगे। इसके बाद अब रात्रि को नौ बजे तक मंदिर दर्शनार्थ खुला रहेगा। यह व्यवस्था कार्तिक एकादशी तिथी से पूर्णिमा तिथी तक रहेगी। पुजारी वशिष्ठ ने बताया कि मेले के दौरान ब्रहमा गायत्री के विग्रहों का नित नूतन श्रृंगार व महाआरती की जाएगी।
 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now