Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur थाईलैंड की लड़की पर फायरिंग के मामले में नया खुलासा

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, सुखेर थाना क्षेत्र स्थित होटल में में थाईलैंड की युवती पर फायरिंग के मामले में नया खुलासा हुआ है। ध्रुव सुहालका बैंकॉक गया था, जहां इस युवती से मुलाकात हुई। उस दौरान युवती ने गुजरात के सूरत में कई बार आना-जाना बताया। ध्रुव ने अपने दोस्त अक्षय खूबचंदानी को यह बात बताई। फिर इन्होंने युवती को उदयपुर बुलाने की योजना बनाई।

अक्षय के दोस्त और सिरोही के हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर और महिम चौधरी को भी शामिल किया गया। युवती के उदयपुर आने पर चारों ने उसे चित्रकूट नगर स्थित रत्नम होटल के रूम नंबर 104 में बुलाया। जहां सभी ने शराब पार्टी की। फिर युवती ने नाखून से राहुल को नोंच लिया। आवेश में आकर राहुल ने अलमारी से पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी। इससे वह घायल हो गई।

नशे में थे... बता ही नहीं पा रहे पिस्टल रास्ते में कहां फेंक दी मामले में सिरोही के स्वरूपगंज निवासी राहुल गुर्जर, प्रतापनगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, भुवाणा निवासी ध्रुव सुहालका और भूपालपुरा निवासी महिम चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। वे पिछले 11 नवंबर से रिमांड पर चल रहे हैं। अब फिर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

इससे पहले पूछताछ में सामने आया कि राहुल हरियाणा से पिस्टल खरीद कर लाया था। फायरिंग के बाद सभी आरोपी अहमदाबाद भाग गए। उस दौरान सभी नशे में धुत्त थे। इस दौरान पिस्टल रास्ते में ही फेंक दी। वे इसे फेंकने की जगह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस आगामी 4 दिन के रिमांड पर पिस्टल सहित युवती के संबंध में पूछताछ करेगी। बता दें कि थाईलैंड की युवती अपनी महिला साथी के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी थी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now