Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur में ऊंचाई से गिरकर युवक की मौत, मामला दर्ज

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में ऊंचाई से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पेट में अंदरूनी चोट आने पर भी इलाज नहीं करवाने से दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। भांकरोटा थाने में मृतक की बहन ने मामला दर्ज करवाया है।हेड कॉन्स्टेबल यादराम ने बताया- मृतक की बहन अंजली बैरवा ने ठेकेदार भंवर लाल, मकान मालिक व साथी मजदूर गोवर्धन व प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि हादसे में बैजुपाडा दौसा निवासी दिलीप कुमार (35) की मौत हो गई। वह पिछले 6 महीने से भांकरोटा स्थित निर्माणाधीन मकान पर रहकर काम कर रहा था। 10 दिसम्बर को निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय बली-फंटे से नीचे गिर गया। इससे उसके पेट में अंदरूनी चोट आई।

image

दो दिन तक इलाज नहीं करवाया

ठेकेदार भंवर लाल कुमावत ने ऊंचाई से गिरने से पेट में अंदरूनी चोट लगने की बात छिपा ली। कॉल कर कहा- दिलीप के पेट में दर्द ज्यादा है। कहीं अपने देवी-देवताओं की वजह से तो नहीं है। मना करने पर भी दो दिन तक दिलीप का इलाज नहीं करवाया। 13 दिसम्बर को हालत बिगड़ने पर SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पहुंची भांकरोटा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था।हेड कॉन्स्टेबल यादराम का कहना है- कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की बहन ने ठेकेदार व मकान मालिक और दो मजदूरों के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now