Top News
Next Story
NewsPoint

'राहुल के पापा भी आ जाएं तो धारा 370...' राजस्थान उपचुनाव में कश्मीर मुद्दे को लेकर CM भजनलाल का बड़ा बयान

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभा को संबोधित किया. सीएम भजनलाल ने कहा कि हम चुनाव में अपना संकल्प पत्र लेकर आये थे. हमने जो संकल्प पत्र में कहा था और 11 महीने में 50 प्रतिशत काम पूरे किये है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घूंसों पर कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को हटाने वालों के विरोध में खड़ी है. लेकिन मैं कहता हूं कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाये तो अब धारा 370 पर स्थिति नहीं बदल सकती है.

पेपर लीक मुद्दे पर बोलों सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हम एक साल पूरा होने पर जनता के बीच जाएंगे और काम जनता को बताएंगे मुख्यमंत्री बोले आपने 11 महीनों में ट्रेलर देखा है. पूरी फिल्म अभी बाकी है. भजन लाल शर्मा ने पेपर लीक पर बोलते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में युवाओं के हितों पर पिछली सरकार ने कुठाराघात करने का काम किया 19 में से 17 पेपर पिछली कांग्रेस में राजस्थान में लीक हुए थे'.

देश को बांटने का काम करती है कांग्रेस: CM भजनलाल
सीएम ने कहा कि 'हमने राममंदिर की तारीख भी बताई और मंदिर भी बनाकर दिया. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार की जननी है .कांग्रेसी नफरत की भाषा बोलते है, कन्हैया लाल की मौत पर यह कांग्रेसी मुंह पर टेप लगाकर बैठे थे. कांग्रेस बांटने का काम करती है. हमारी डबल इंजन की सरकार है आपने इसका काम देखा है प्रदेश के सातों सीटों पर कांग्रेस की एक भी सीट नहीं आएगी'.

मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा कि राजेंद्र गुर्जर सर्वाधिक वोटों से जीतकर विधानसभा में जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा कि उनके खिलाफ भी अशोक नगर थाने में मामला दर्ज है. यह(भाजपा) वह सरकार है जो न खाऊंगा न खाने दूंगा के आधार पर काम करती है.

कई बीजेपी नेता रहें मौजूद
देवली में बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा मे टोंक जिले के प्रभारी मंत्री वह ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, पूर्व क्रषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, मांडलगढ़ विधायक उदयलाल भड़ाना, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना निवाई से विधायक रामसहाय वर्मा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now