सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है। बौंली थाना पुलिस ने मंगलवार को आबकारी अधिनियम के तहत फरार आरोपी गणपत को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बौंली थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई।
ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि 4 अप्रैल 2023 को DST( जिला स्पेशल टीम) ने बौंली के खिरनी रोड पर कार्रवाई की थी। जहां पर अवैध रूप से शराब की एक दुकान संचालित थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी अनुराग ताला लगाकर फरार हो गया था। डीएसटी ने इस दौरान लगभग 15 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। इस शराब अवैध रूप से संचालित दुकान में बेचान के लिए रखी गई थी।
प्रकरण में आरोपी अनुराग को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। ASI रामबाबू गुर्जर ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन SHO राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं, आरोपी गणपत फरार चल रहा था। SP के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी गणपत पुत्र खेरूराम खटीक निवासी बौंली को गिरफ्तार किया गया।
You may also like
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना