भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में कमियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। डीआरएम को फोन कर नए निर्माण के लिए कुछ प्रस्ताव भी दिए।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन पर 3 नई लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है जो सभी प्लेटफार्मो पर लगेगी। साथ ही एक नया 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है।प्लेटफार्म 4 पर नई एंट्री बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है व यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नम्बर 1 पर पांच रिटायरिंग रूम बन रहे हैं।
मुख्य द्वार पर सर्कुलेटिंग एरिया का नवनिर्माण कराया जा रहा है व रिजर्वेशन ऑफिस की तरफ 1000 फीट नया सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण हो रहा है। सांसद ने रात्रि में दिल्ली से आने वाली चेतक एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 2 की जगह 4 पर खड़ी रखने का प्रस्ताव रखा, जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके।
गंदगी को लेकर हुए नाराज़
शहर के नाथद्वारा सराय की तरफ उतरने वाले फुट ओवर ब्रिज के पास गंदगी मिली होने के कारण से सांसद अग्रवाल ने नाराजगी जताई और रेलवे अधिकारियों को क्षेत्र को स्वच्छ रखने के निर्देश भी दिए। वहीं अग्रवाल ने रेलवे अधिकारियों को कहा कि यहां पर सफाई रखने के लिए गार्ड लगाने की जरूरत पड़े तो भी लगाईये।
You may also like
KL Rahul: पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, केएल राहुल हुए चोटिल
Nagaur लड्डू नाथ महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आयोजित
गोवा दंगों का आरोपी भारत आया, सऊदी अरब ने सीबीआई को सौंपा, जानें मामला
Nagaur में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से शुरू हुई खेती
प्रकाश पर्व : गुरु नानक देव ने बाबर के हमलों का किया जमकर विरोध : सीएम योगी