बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले के घाटोल कस्बे में आज से धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत हुई है। जिसमें कस्बे का सर्व समाज शामिल हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नगर में अवांतर ज्योर्तिमठ भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ के स्वागत से हुई।
काफिले के साथ शंकराचार्य कस्बे में पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंचे, वहां मुख्य यजमान नरेंद्र वैष्णव सहित कस्बेवासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। साथ ही जेसीबी पर चढ़कर युवाओं ने शंकराचार्य सहित अन्य संतों पर पुष्पवर्षा की।
इस मौके पर यजमान परिवार की महिलाओं ने कलश और नारियल भेंट कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद अगली कड़ी में पूरे घाटोल कस्बे में करीब 5 किमी की शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दूसरे रथ में लालीवाव मठ के महंत हरिओम शरणदास महाराज और रामस्नेही संप्रदाय के संत शामिल हुए। शोभायात्रा में युवक-युवती और महिलाएं धार्मिक भक्ति गीतों पर झूमते दिखे और चौराहे पर गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया।
You may also like
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान