Top News
Next Story
NewsPoint

Sikar पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन पर दिया ज्ञापन

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, शहर के वार्ड नंबर 41 में पेयजल समस्या के विरोध में लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। इस मौके पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। लोगों ने बताया कि वार्ड के ऋषिकुल मार्ग, खातियों की गली व गोगामेड़ी से शिवजी के मंदिर तक आठ महीने से पेयजल समस्या है। लोगों ने बताया कि कई बार विभाग को शिकायत दी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण पंवार, पूर्व पार्षद भावना कच्छावा, सवाई सिंह निर्वाण, महेंद्र सिंह शेखावत, राम सिंह पवार, जितेंद्र सिंह चंपावत, देवेंद्र सिंह निर्वाण आदि मौजूद रहे।

इधर, वार्ड 19 के लोगों ने भी लंबे समय से पेयजल समस्या को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड की महिलाओं व बच्चों ने खाली बर्तन रखकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि लंबे समय से इलाके में पेयजल किल्लत बनी हुई है। जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

जिला निगरानी समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होगी। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अमराराम की अध्यक्षता में होगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now