झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुवाड़ीकला में रविवार रात खेत में पानी पिलाने के मामले को लेकर गुर्जर और भील समाज के लोगों में आपस में झगड़ा होने से एक महिला और दो पुरुष घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लाकर झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि भोजराज गुर्जर की खेती सभांल रहे भील समाज के सम्पत राज को सिंचाई के लिए पानी नहीं लेने के लिए रोकने पर आपसी कहासुनी हो गई। बीच बचाव करने पर खेत मालिक भोजराज गुर्जर के साथ मारपीट की। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को झालावाड़ अस्पताल लेकर आए यहां सभी का इलाज किया गया।मंडावर थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में चार-पांच नामजद और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान भील समाज की महिला पुष्पाबाई (65) पत्नी भवानीलाल भील निवासी गुवाडीकलां और गुर्जर समाज के संपतराज (32) पुत्र जवाहरलाल गुर्जर और भोजराज (35) पुत्र जवाहरलाल गुर्जर निवासी गुवाड़ीकला घायल हुए थे।
You may also like
IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को रियाद में होगी नीलामी! इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज
Pratapgarh अफीम किसानों का जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जल सत्याग्रह की चेतावनी
Pali में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला से लूट, केस दर्ज
लक्ष्य सेन मालविका डेनमार्क बैडमिंटन में हारे