अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर आई एम ए यूफोरिया-2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन राजर्षि कॉलेज में रविवार सुबह 6:30 बजे हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर विशन कालरा एवं प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. दिनेश सूद रहे। प्रतियोगिता के इवेंट इंचार्ज डॉ. राजवीर चौधरी, डॉ. मिथलेश गर्ग, डॉ. सुनीता अग्रवाल और डॉ. योगेश चौधरी मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक गिरीश गुप्ता ने बताया कि 100 मीटर अंडर-10 बालिका वर्ग में प्रथम जैनशी, दूसरे स्थान पर प्रीशा और तीसरे स्थान पर कावी रही। 100 मीटर अंडर-13 बालिका वर्ग में प्रथम निविशा, दूसरे स्थान पर रूही और तीसरे स्थान पर आध्या रही। अंडर-13 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अयांश प्रथम और अंडर-10 बालक वर्ग में में नेवांश गर्ग प्रथम स्थान पर रहे।
60 प्लस आयु पुरूष वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर डॉ. तेजेन्द्र, दुसरे स्थान पर डॉ. योगेश और तीसरे स्थान पर डॉ. दिनेश सूद रहे। 70 प्लस आयु वर्ग की 400 मीटर वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉ. सुरेन्द्र जैन, दुसरे स्थान पर डॉ. एस. पी. यादव तथा तीसरे स्थान पर डॉ. के.सी. गुप्ता रहे। 35-45 वर्ष आयु महिला वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर डॉ. ऋचा गुप्ता, दुसरे स्थान पर डॉ. कविता और तीसरे स्थान पर डॉ. संगीता रही। अलवर. खेलों में पैदल चाल प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी। बैडमिंटन में भी छाए : वहीं बैडमिंटन अंडर- 13 बालक वर्ग में लक्षादित्य व अंडर-18 बालक वर्ग में नैवेद्या जैन प्रथम स्थान पर रहे। 50 पल्स डबल्स पुरुषों के ग्रुप में प्रथम स्थान पर डॉ. के.सी.गागल एवं डॉ. योगेश उपाध्याय विजेता रही। टेबल टेनिस बालिका समूह में सौम्या, बालक समूह में खुशांक, महिला समूह में डॉ. प्रज्ञा मोदी और पुरूष समूह में डॉ. हिमांशु सक्सेना प्रथम स्थान पर रहे।
अंडर-50 पुरूष वर्ग में डॉ. विकास जैन और 50 प्लस पुरूष वर्ग में डॉ. ब्रिजेन्द्र गर्ग प्रथम स्थान पर रहे। रविवार को क्रिकेट लीग में गवर्नमेंट ग्लेडिएटर्स ने प्राइवेट ब्लास्टर्स टीम को 7 रन से हरा ग्रुप स्टेज टॉप कर फाइनल में जगह बनाई। गवर्नमेंट ग्लेडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए। प्राइवेट ब्लास्टर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 163 रन बना पाई।दूसरे मैच में अरावली अवेंजर्स की टीम ने ई एस आई ईगल्स टीम को 41 रन से हराया। अरावली अवेंजर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए जिसके जवाब में ईएसआई ईगल्स 144 रन ही बना पाई। क्रिकेट लीग का फाइनल मैच कल 18 नवंबर को एलआईईटी कॉलेज ग्राउंड पर गवर्नमेंट ग्लेडिएटर्स और प्राइवेट ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा। योगा प्रतियोगिता का आयोजन आज सुबह 6:30 बजे से जय कृष्णा क्लब में होगा।
You may also like
Realme 14x RAM and Storage Variants Unveiled Ahead of December Launch in India
Vivo Y300 5G: कम कीमत में धांसू फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होने वाला स्मार्टफोन
कोकीन का सेवन करने के कारण कीवी तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर लगा एक महीने का प्रतिबंध
युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कोकराझार में स्किल यात्रा का उद्घाटन
Jaipur एसएमएस में 'व्हीलचेयर वॉर': विधायक के इलाज को लेकर भिड़े डॉक्टर