धौलपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में दिव्यांगों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए विधानसभावार शिविर आयोजित किए जाएंगे। राजाखेड़ा पंचायत समिति में 14 नवंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिंह जांगल ने बताया कि 15 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। जिस पर पूरे प्रदेश में 10 हजार से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
इसके तहत जिले में कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक विधानसभावार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। देवेंद्र सिंह जांगल ने बताया कि 14 नवंबर को राजाखेड़ा, 18 नवंबर को बसेड़ी, 19 नवंबर को बाड़ी और 20 नवंबर को धौलपुर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग उपकरण, सुखद दापत्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। विशेष योग्यजन शिविर में उपस्थित होकर संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
You may also like
अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन पर धमकी मामला, पुलिस हिरासत में आरोपी
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
बाल दिवस पर 'मासूम' की उर्मिला मातोंडकर की सलाह- अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखें
Nothing Phone (2a) Gains New Features with Nothing OS 3.0 Beta 2 Update
सफ़ेद दाग के सभी उपाय हो चुके फ़ैल तो एक बार इसे जरूर अपनाये। जड़ से मिट जायेंगे सफ़ेद दाग