Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer में रिसॉर्ट के नाम पर पर्यटकों से ठगी, 73 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सम सैंड ड्यून्स में रिसॉर्ट्स की ऑनलाइन बुकिंग करके पर्यटकों के साथ ठगी की जा रही है। ट्रैवल वेबसाइट्स पर ऐसे फेक टेंट रिसोर्ट्स दिखाए जा रहे हैं जो वास्तविकता में धरातल पर है ही नहीं। पुलिस ने ऐसे 73 फर्जी रिसॉर्ट्स के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बुकिंग डॉट कॉम, अगोडा, मेक माय ट्रिप, ट्रिप एडवाइजर, यात्रा डॉट कॉम सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिसॉर्ट्स को लिस्टेड करने वाली कंपनियों को भी ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को वेबसाइट से हटाने को लिखा है।गौरतलब है कि सम में वास्तविकता में तो 150 के करीब रिसॉर्ट हैं, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट पर 400 से ज्यादा दिखा रहे हैं। यहां गूगल भी धोखा दे देता है। खाली जमीन पर भी रिसॉर्ट बता रहा हैं, जबकि वास्तविकता में वहां कुछ भी नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले सैलानी ऑनलाइन रिसॉर्ट बुक कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।

गूगल के पोस्ट लेटर से लोकेशन सेट

फेक रिसॉर्ट्स चलाने वाले इतने शातिर है कि उन्होंने गूगल मैप पर रिसॉर्ट की लोकेशन भी सेट करवा रखी है। गूगल की तरफ से बाई पोस्ट लेटर भी आता है, लेकिन ये लोग पोस्ट वितरण करने वाले से यह पत्र हासिल कर अपनी लोकेशन सेट करवा देते है। दूसरे रिसॉर्ट के स्थान पर अपने रिसॉर्ट की लोकेशन तो कहीं किसी खाली पड़ी जमीन पर रिसॉर्ट की लोकेशन सेट करवा दी जाती है।

सम में 150 रिसोर्ट है, गूगल मैप पर इनकी संख्या 400

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- ट्रैवल वेबसाइट पर भी लिस्टेड फेक रिसोर्ट चलाने वाले अपने शातिर तरीके से ट्रैवल वेबसाइट के प्रतिनिधियों को भी दूसरे रिसॉर्ट बताकर लिस्टेड करवा लेते है। इन वेबसाइट पर कई फर्जी रिसॉर्ट्स लिस्टेड है। जबकि यह रिसॉर्ट्स धरातल पर हैं ही नहीं। इन वेबसाइट पर ट्रैवलर्स के ऐसे कई कमेंट भी मिल जाएंगे। जिससे उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि बुकिंग दूसरे रिसॉर्ट के नाम से थी और उन्हें ठहराया कहीं और गया। इसका मतलब साफ है कि लपकों ने फर्जी रिसॉर्ट लिस्टेड करवा दिए और बुकिंग आने पर आगे किसी रिसॉर्ट को बेच दी जाती है।

सम कैंप एंड रिसोर्ट वेलफेयर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- सम कैंप एंड रिसोर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने सम की खराब हो रही छवि को रोकने की मांग की थी। जिसको लेकर सम कैंप और रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर सम में ऑनलाइन फर्जी रिसॉर्ट्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सोसाइटी ने ज्ञापन में बताया कि ऑनलाइन दिखाई देने वाले रिसॉर्ट्स धरातल पर है ही नहीं। ऐसे में सैलानी ऑनलाइन बुकिंग कर सम तो पहुंच जाते है लेकिन उन्हें वहां कोई रिसॉर्ट नहीं मिलता।सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया- कई फेक रिसॉर्ट विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्टेड हो रखे हैं। वास्तविकता में धरातल पर इस नाम या इस लोकेशन पर कोई रिसॉर्ट है ही नहीं। ऐसे में आए दिन सैलानी इस फ्रॉड के झांसे में आकर ठगे जा रहे हैं। ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।

73 फर्जी रिसॉर्ट्स पर मामला दर्ज, बुकिंग साइट्स को भी लिखा

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- ऑनलाइन दिखा रहे फर्जी रिसॉर्ट के खिलाफ वेलफेयर की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही बुकिंग डॉट कॉम, अगोडा, मेक माय ट्रिप, ट्रिप एडवाइजर, यात्रा डॉट कॉम सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये फर्जी रिसॉर्ट लोकेट हैं, उन कंपनियों को भी इन्हें हटाने को लेकर लिख दिया है। पुलिस ऐसे धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now