अलवर न्यूज़ डेस्क, बहरोड़ के राशन डीलर रसोई गैस की ई-केवाईसी कर रहे हैं। लेकिन डीलर लाभार्थियों को तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं और अवैध वसूली की जा रही है। गांव गुगड़िया का राशन डीलर अजय कुमार प्राइवेट व्यक्ति रखकर लाभार्थियों से तीस रुपए वसूल रहा था।
शिकायत मिलने के बाद रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल यादव ने कहा- मुझे इस संबंध में शिकायत मिली है और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। डीलर के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। रसोई गैस केवाईसी निशुल्क है। कोई भी डीलर पैसे नहीं ले सकता।
राशन डीलर अजय कुमार ने कहा कि मैंने कोई पैसे नहीं लिए। पैसे ई-मित्र संचालक नीरज ले रहा था। जो बसई गांव का रहने वाला है। नीरज शर्मा ने कहा कि मेरा कोई ई-मित्र नहीं है। मैं कंप्यूटर का काम जानता हूं। डीलर अजय खुद मुझे गाड़ी में बैठाकर ले गया। उसने मुझसे कहा कि वह मुझे पांच सौ रुपए दिहाड़ी देगा।
दरअसल, राज्य सरकार ने अपने बजट में बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के साथ एनएफएसए परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। उचित मूल्य की दुकानों पर आधार व राशन की दुकानों पर केवाईसी की जा रही है। क्षेत्र में कई स्थानों पर राशन डीलरों द्वारा मनमानी के चलते लोगों से पैसे वसूल कर ई-केवाईसी कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अन्नतपुरा के गांव निम्भोर निवासी गजानंद शर्मा, गोपी चंद ने बताया कि राशन डीलर द्वारा केवाईसी के लिए ई-मित्र के नाम पर 30 रुपए लेने की शिकायत की। उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि 30 रुपए नहीं देने पर केवाईसी करने से मना कर देते हैं और गेहूं नहीं देते। अनियमितताएं पाए जाने पर ग्राम पंचायत अन्नतपुरा के तत्कालीन राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया था। इस पंचायत का अतिरिक्त चार्ज गुगड़िया डीलर अजय कुमार के पास है। ऐसे में हजारों उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है।
You may also like
Vivo Y300 India Launch: Expected Timeline, Colors, and Camera Specs
Dholpur बाड़ी में सड़क पर खड़े साधुओं को कार ने मारी टक्कर
Dausa लालसोट पंचायत समिति सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
उत्तर प्रदेश में मदरसा के ये शिक्षक फिर रहे हैं मारे-मारे, कोई वेल्डिंग कर रहा है तो कोई सिलाई कढ़ाई
ओबीसी लोगों के लिए झामुमो-कांग्रेस गठबंधन में फूट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झारखंड प्रचार का आरोप