जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, रामदेवरा में रविवार को लोक दैवता बाबा रामदेव की आस्था में कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की दूज के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के कारण रामदेवरा के बाज़ार में भी श्रद्धालुओं की रौनक रही।श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर बाबा की आस्था के केंद्र रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी, झूला पालना के भी दर्शन किए। क़स्बे में रविवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की दूज के दिन गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से श्रद्धालु रामदेवरा आ रहे है।
श्रवण मुकुट से सजी समाधि
दूज के अवसर पर समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। बाबा की दूज के अवसर पर सुबह अभिषेक के बाद बाबा की समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया गया। शुक्ल पक्ष की दूज के दिन बाबा की समाधि पर श्रवण मुकुट लगाया जाता है। श्रद्धालुओं में शुक्ल पक्ष की दूज के दिन बाबा के प्रति आस्था के कारण विशेष पूजा अर्चना करवाई जाती है और शृंगार आरती के बाद मुकुट स्थापित किया जाता है।
बड़े वाहनों की क़स्बे के भीतर एंट्री से यातायात हुआ जाम
दूज के अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए श्रद्धालुओं के कारण क़स्बे में वाहनों की भी भारी भीड़ रही । वही बड़े वाहनों के क़स्बे के अंदर प्रवेश वर्जित होने के बावजूद बड़े वाहन और बसो की मुख्य चौराहों पर प्रवेश से यातायात पूरी तरह जाम रहा। क़स्बे में चाचा चौक और मेला चौक तक बड़े वाहनों की एंट्री रही जिसके कारण यात्रिओं को अपना वाहन निकालने में इंतजार करना पड़ा।गुजरात मय हुई बाबा की नगरी लोक देवता बाबा रामदेव की धार्मिक नगरी में इन दिनो गुजरात से लाखों श्रद्धालु आ रहे है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में रामदेवरा आने वाले अधिकतर श्रद्धालु गुजरात से आयेंगे और अगले 15 दिन तक रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। गुजरात से आ रहे श्रद्धालुओं में बाबा रामदेव के प्रति विशेष श्रद्धा होने के कारण गुजरात के अधिकतर भागों से यात्री बाबा की समाधि के दर्शन को आते है।आज दूज के दिन रविवार अवकाश होने के कारण भी यात्रिओं की भीड़ अधिक रही।
You may also like
दिल्ली की आबोहवा हुई जहरीली, 10 इलाकों में औसतन एक्यूआई पहुंचा 400 के करीब
इन 6 राशियों का भाग्य 04 नवम्बर से सातवें आसमान पर रहेगा
क्या आप जानते हैं कि किस देश के ऐसे सैनिक हैं जो युद्ध में कभी नहीं मरे?
VIDEO: चोरी करते हुए पकड़ लिया चोर, फिर दी ऐसी सजा देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
पतली, सांवली और शारीरिक बनावट न होने के कारण फिल्मों के ऑफर गंवाने वाली यह कन्नड़ अभिनेत्री अब है बड़ी स्टार