कोटा न्यूज़ डेस्क, गीता जयंती के दिन 5 करोड़ अष्टादश श्लोकी गीता पाठ का डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लक्ष्य रखा गया है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कोटा दौरे के दौरान कहा कि गीता घर-घर पहुंचे ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि तनाव, भय, अशांति, ईर्ष्या, द्वेष से नहीं, जीयो गीता के संग जीने का ढंग सीखो। उन्होंने कहा कि पवित्र ग्रंथ गीता को शिक्षा के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जीयो गीता की ओर से गीता ज्ञान संस्थानाम में जल्द ही सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में गीता के लेकर लगाव बढ़ रहा है। इसी उद्देश्य को जहन में रखकर जियो गीता ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप पर गीता के 18 अध्याय में से 18 श्लोक का चयन किया गया है।
लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि गीता जयंती तक गीता पाठ किए जाएं, इन श्लोक को देश-विदेश तक पहुंचने में जीयो गीता ऐप एक भूमिका अदा करेगा। बच्चों में संस्कार, युवाओं में सकारात्मक, रचनात्मक नई ऊर्जा का संचार समूचा विश्व एक परिवार के साथ सर्वज्ञ सुख समृद्धि पर्यावरण शुद्ध एवं राष्ट्र गौरव वृद्धि को समर्पित है। कोटा में भी सैकड़ों जगह गीता जयंती पर पाठ होंगे और इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
You may also like
Bhilwara सांसद अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर किया निरीक्षण
बिहार : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
ट्रंप ने कहा, अमेरिका भी कनाडाई आतंकवादियों से परेशान है, अमेरिकी अधिकारी ने ट्रूडो से कहा, कार्रवाई की तैयारी में
Bhilwara अवैध हथियार आपूर्ति पर पुलिस की कार्रवाई, मामला दर्ज
तीसरी बार भी खड़ा रहूंगा: यह कहकर उन्होंने सभी को चौंका दिया