बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी परिवहन विभाग की ओर से वर्ल्ड डे ऑफ रेमेमब्रेन्स फॉर रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें सभापति सरोज अग्रवाल ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई। कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, केसी वर्मा शामिल रहे। सभापति ने कहा कि आमजन कर्तव्यों को समझते हुए प्रशासन के सहयोगी बनें। हर व्यक्ति का दायित्व है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करने वाले हमेशा सुरक्षित घर पहुंचते हैं। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनकर चलें। कार में सीटबैल्ट लगाकर ही चलना चाहिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी ने कहा कि हम सभी सुरक्षा नियमों की पालन पूरे संयम से करें। कानून की पालना हमें सुरक्षा का अहसास दिलाती है। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा सड़क दुर्घटनाएं एक महामारी से भी भयंकर रूप ले चुकी है। हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं और घायल होते हैं।
प्रशासन द्वारा कई नियम और कानून सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनका पालन अवश्य करना चाहिए। दुर्घटनाओं बचाव के लिए सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों का पालन करें। जो व्यक्ति यातायात नियमों की पालना करते हैं, अस्पताल में नहीं पहुंचते हैं। जो व्यक्ति स्वयं और परिवार से स्नेह करते हैं, उनको यातायात नियमों की पालना करनी ही चाहिए। ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा दायित्व पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बीएस गौड़ ने संबोधन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रोड सेफ्टी के नियम और कानून का पालन करने को कहा। गौड़ ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना हर व्यक्ति का दायित्व है। परिवार के सदस्य भी इस बात का ध्यान रखें कि अगर कोई सदस्य घर के बाहर जा रहा है तो उसको नियमों का हवाला दें।
बाइक पर बिना हेलमेट पहने किसी को बाहर नहीं जाने दें। क्योंकि हादसा होने की स्थिति में हेलमेट ही हमारे सिर को बचाता है। ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने सड़क पर वाहन संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। दीदी ने कहा कि हमें यातायात नियमों को अपने रूटीन में अपनाना चाहिए। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल कर सभी शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए।
You may also like
20 नवम्बर बुधवार को बन रहा है वृद्धि योग , इन राशि वालो को मिल सकता है सितारों का साथ
IPL 2025 Mega Auction: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स खिलाड़ियों पर जमकर खर्च करेगी पैसा, पास में है इतने करोड़ रुपए
Banswara स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ सैनिटरी पैड का वितरण
Bharatpur बयाना सड़क हादसे में बस की टक्कर से चार दोस्तों की मौत
Barmer संस्थान सदस्य की मृत्यु पर 51 हजार रुपए का दान दिया