बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने धर का भर अभियान के तहत 1 साल से फरार चल रहे एनडीपीएस मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बालोतरा पुलिस का 2 हजार रुपए का इनामी है। दो मामलों का वांटेड है। फिलहाल पुलिस आरोपी सप्लायर से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल धर का भर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर धोरीमन्ना थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले में एक साल से फरार आरोपी रामजीवन उर्फ कालूराम की गिरफ्तार के लिए टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर गश्त के दौरान स्मैक सप्लायर रामजीवण उर्फ कालुराम पुत्र गोाराम निवासी कांवा की बेरी रोहिला पूर्व धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर बालोरा एसपी की ओर से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
You may also like
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
गाजियाबाद की सबा हैदर ने जीता अमेरिका में डूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव