श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ के शहीद भगत सिंह युवा क्लब की तरफ से गांव 6 एमएसआर में प्रथम राष्ट्रीय स्टाइल पंचायत कबड्डी टूर्नामेंट (56 किलोग्राम वर्ग) सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में हरियाणा और राजस्थान की कुल 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए राजेंद्र पंवार, हरप्रीत सिंह सेखो नरेश पंवार तथा जगदीश का मुख्य सहयोग रहा।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोगामेड़ी और गांव 8 ए के बीच खेला गया। गोगामेड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गांव 8 ए को 39.22 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में गोगामेड़ी की टीम का सामूहिक खेल और रणनीति देखने लायक थी। पहले सेमीफाइनल में गोगामेड़ी ने गांव सतराना को 33-21 के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गांव 8 ए ने 4 डी जे एम को 24-19 से मात दी।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों में अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, सुभाष सहारण (सरपंच, ग्राम पंचायत 6 एमएसआर), और गणपत सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नशा मुक्ति और खेलों के प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को न केवल नशे से बचाते हैं बल्कि उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति को भी प्रोत्साहित करते हैं।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता के समापन पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान प्रतीक दिए गए। विजेता टीम गोगामेड़ी को नकद ₹5100 और ट्रॉफी दी गई।उपविजेता टीम: गांव 8 ए को 4100 और ट्रॉफी प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ रेडर और कैचर खिलाड़ियों को व्यक्तिगत चांदी की चेन और ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में छिंदा 32 वाला और बिल्डर 6 पी. को विशेष सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजूराम पंवार, हर्षदीप सिंह सेखों, जगरूप सोलकी, और नरेश पंवार ने विशेष योगदान दिया। आयोजन का संचालन प्रसिद्ध कमेंटेटर अरबाज खान ने किया। ग्रामवासियों ने इस आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और भविष्य में इस तरह के और भी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने का वादा किया।
You may also like
भाजपा के आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने की साजिश : टीएस सिंह देव
CSK तमिलनाडु के इन 3 क्रिकेटरों को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
शारीरिक शिक्षा और खेल के 7वें पेफी अवार्ड की घोषणा
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया में विष्णु चरण पर माथा टेका
प्रेम विवाह करने वाले युगल को हाईकोर्ट ने दी पुलिस सुरक्षा