सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर में पेस्टिसाइड्स की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए का कैश, लेपटॉप व डॉक्यूमेंट चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को ताले तोड़कर चोरी कर भाग गए। घटना सीकर के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में संदीप (22) निवासी चंदपुरा सीकर ने बताया- जयपुर-बीकानेर बाइपास पर गोकुलपुरा में श्रीनाथ एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से उनकी खाद-बीज की दुकान व गोदाम है। वह दुकान में सुबह लेपटॉप बैग लेकर आया था जिसमें दुकान की चाबियां, चेक बुक 3 लाख 50 हजार कैश छोड़कर दोस्त राहुल के घर धोद चला गया था। दुकान पर काम करने वाला राकेश बराल मौजूद। जो शाम को दुकान बंद करके घर चला गया।
सुबह जब दुकानदार दुकान में आया तो गल्ले से पैसे व दुकान का सामान चोरी हो चुका था। चोर दुकान के ताले तोड़कर 3 लाख 60 हजार रुपए, लेपटॉप व डॉक्यूमेंट चोरी कर भाग गए। दुकान मालिक ने जब गली में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो रात के समय एक गाड़ी दुकान के बाहर आकर रुकती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रंगलाल कर रहे हैं।
You may also like
स्मिथ की 'अच्छी खेल योजनाओं' को तोड़ने के तरीके खोज लिए हैं : अश्विन
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
महतारी वंदन योजना: इन लाभार्थी सूची से इन महिलाओं का काटा जाएगा नाम, सरकार कर रही है तैयारी
नहीं मिला लड़का तो पेड़ से ही मोहब्बत कर बैठी ये लड़की, पेड़ के साथ ही कर रही ये सब
ट्रैक्टर - बाइक की टक्कर में युवक की माैत