सीकर न्यूज़ डेस्क, शहर के जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार से राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि धावक अशोकसिंह थे। 10 नवंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 10 नवंबर तक आयोजित होगी। राज्यभर से 11 से लेकर 19 आयु वर्ग तक के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ज्ञानचंद मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के संयोजक मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि नवसृजित जिले नीमकाथाना के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता हो रही है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुरुष और महिला वर्ग के अंडर 11 से लेकर अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के 250 प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर मुकुंददेव अग्रवाल, किशनमोदी टेबल टेनिस एकेडमी की निदेशक सुरभि सक्सेना, वरिष्ठ पदाधिकारी राजस्थान टेबल टेनिस संघ नवीन यादव, संजीव मोदी, रतन मिश्रा, संदीप चौधरी, गजेंद्र मोदी मौजूद थे।
You may also like
IND vs SA 1st T20I LIVE पहले टी 20 मैच पर बारिश का संकट, जानें ताजा अपडेट, मैच समय पर शुरू होगा या नहीं
हिंदुस्तान जिंक का शिक्षा संबल: ग्रामीण छात्रों के भविष्य को नई उड़ान
रात के डिनर में बनाना है कुछ अलग तो इस बार ट्राई करें आलू-टमाटर की सब्जी,जाने बनाने का तरीका
Sikar टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
Pushpa 2 के लिए Allu Arjun ने खाली की मेकर्स की तिजोरी, जानिए फहाद फाजिल-रश्मिका मंदाना ओ मिले कितने करोड़ ?