Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner JEE Main परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद अभ्यर्थियों में पेपर को लेकर उत्सुकता

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा जेईई-मेन 2025 जनवरी सेशन का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य नए परीक्षा पैटर्न से किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न में हो रहे इस बदलाव का प्रभाव प्रश्नपत्रोें के स्तर पर भी पड़ेगा। यही कारण है कि विद्यार्थियों में प्रश्नपत्र के स्तर एवं क्वालीफाइंग कटऑफ को लेकर उत्सुकता भी है और असमंजस भी।वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय का मूल उद्देश्य नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के पूर्ण क्रियान्वन का है। एनईपी-2020 के तहत विद्यार्थियों में कांसेप्चुअल-अंडरस्टैंडिंग, लॉजिकल, क्रिटिकल एवं इन्नोवेटिव-थिंकिंग का विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है तथा इस उद्देश्य की प्राप्ति के अनुरूप ही आगामी स्कूली परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार किए जाने हैं। स्कूली शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर समन्वय के लिए बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में भी निरंतर परिवर्तन कर एमसीक्यू-प्रश्नों का समावेश किया गया है। वहीं जेईई मेन के सिलेबस का विश्लेषण करने पर सामने आया कि फिजिक्स तथा केमिस्ट्री की विषय वस्तु को 20 यूनिट्स में तथा मैथमेटिक्स की विषय वस्तु को 14 यूनिट्स में बांटा गया है।

स्कूली शिक्षा के अनुसार फिजिक्स तथा केमिस्ट्री एक्सपेरिमेंट-बेस्ड विषय हैं तथा एक्सपेरिमेंटल-स्किल्स का अपना अलग महत्व है। इस कारण जेईई-मेन में भी फिजिक्स तथा केमिस्ट्री के सिलेबस में एक संपूर्ण यूनिट एक्सपेरिमेंट-स्किल्स की है ताकि दोनों परीक्षाओं में समन्वय बना रहे। इन यूनिट्स से पिछले वर्षों की प्रत्येक शिफ्ट में प्रश्न पूछे गए हैं और वर्ष-2025 में भी पूछे जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी जनवरी में आयोजित बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही जेईई-मेन,2025, जनवरी-सेशन के लिए फिजिक्स तथा केमिस्ट्री की एक-एक यूनिट को भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

नवंबर और दिसंबर माह महत्वपूर्ण

इस साल जेईई-मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नवम्बर और दिसम्बर का महीना तैयार के लिहाज से महत्वपूर्ण पूर्ण है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले साइंस के विद्यार्थी इन्हीं दो महीना में बोर्ड के प्रैक्टिकल के साथ-साथ जेईई-मेन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 12वीं बोर्ड का लगभग 80 फीसदी सिलेबस बेहतरीन तरीके से कंप्लीट करने से विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now