टोंक न्यूज़ डेस्क, देवली-उनियारा विधानसभा के मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत के अमीरगंज गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने गांव में मतदान पर्चियां वितरित करने आए बीएलओ श्योनारायण गर्जर से पर्चियां भी नहीं ली। इसके चलते बीएलओ को मतदान की पर्चियां वितरण किए बिना वापस लौटना पड़ा। बीएलओ श्योनारायण गुर्जर ने इसकी सूचना हल्का पटवारी अजय कुमार बैरवा, सुपरवाइजर ओमप्रकाश चौपदार को दी।
ग्रामीणों ने बताया है कि अमीरगंज गांव में दो सौ मतदाता हैं। लोगों का ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा मुख्यालय और अन्य जगह आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है। करीब एक किमी का रास्ता लंबे समय से खराब पड़ा है। जगह-जगह खड्डे पड़े हुए हैं। बारिश के दिनों में हालत और खराब हो जाता है।
You may also like
आज का राशिफल : 07 नवम्बर 2024, गुरुवार के दिन जाने अपनी किस्मत का हाल
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर