Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi सड़क के गड्ढे हो रहे जानलेवा साबित, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

Send Push
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी क्षेत्र से गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाइवे पर देईखेड़ा से कापरेन के बीच करीब 25-30 जगहों पर गड्ढे हो रहे हैं जिनमें अभी तक भी पेचवर्क नहीं हुआ है । इन गड्ढों की वजह से आए दिन सड़क पर हादसे होते आ रहे हैं जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है। शनिवार रात्रि को भी घाट का बराना के निकट घुमाव पर कोटा की और से चौथ का बरवाड़ा जा रही बस गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई।मेगा हाइवे सड़क पर दर्जनों जगहों पर जानलेवा गड्ढे हो रहे। इसको लेकर कई बार रिडकोर व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। विगत छह माह में दर्जनों दुर्घटनाओं का कारण बन चुके गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासन को अब तो जागना चाहिए।

दिनेश व्यास देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष

घाट का बराना से कापरेन के बीच करीब 35 गड्ढे है, जिनमें आठ दस जगह बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कापरेन दुकान होने के कारण रोजाना आना जाना रहता है रात के समय में गड्ढे नजर नहीं आने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है। एक बार तो रात के समय मेरे बाइक गड्ढे में फिसल गई जिससे चोटिल हो गया था।देईखेडा में झपायता की तरफ सड़क पर एक जगह पर बरसात में हुए गड्ढे अभी तक भी नहीं भरे यहां पर कई लोग चोटिल हो चुके हैं तो वही लबान साइड की और तेजाजी की टापरिया के आसपास भी तीन चार गड्ढे सड़क के बीच है जहां पर कई बार वाहन अनियंत्रित हो चुके व वाहन फिसल चुके है इनको जल्द भरा जाना चाहिए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now