ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैंट अधिकारी जसवंत कुमावत ने बताया कि इंजिनियरिंग वर्कशॉप प्रैक्टिस कोर्स से जुड़ी तकनीकी जानकारियों से अवगत करवाने के उद्देश्य से प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री सेल द्वारा इस इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इस विजिट के माध्यम से स्टूडेंट्स ने सैंड-कास्टिंग प्रक्रिया और विभिन्न मशीनिंग ऑपरेशंस के बारे में जाना।
विद्यार्थियों के वर्कशॉप पहुंचने पर रामसिंह फाउंडरी के प्रबंध निदेशक चरणजीत सिंह द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने रामसिंह फाउंडरी में बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मोल्टन मेटल बनाने के लिए ऑयल-फर्नेंस की कार्यविधि को देखा। उन्होंने रॉ मटेरियल को मेल्ट करने और मोल्टन मेटल में से इंप्यूरिटीज को फ्लक्स की सहायता से हटाने की प्रक्रिया को समझाया।
इसके बाद विद्यार्थीयों को टेक्नीशियन सतनाम ने मोल्डिंग सैंड और पैटर्न की सहायता से मोल्ड को बनाकर दिखाया। कास्टेड प्रोडक्ट्स पर होने वाली मशीनिंग प्रक्रिया को समझने के लिए विद्यार्थियों ने नरेंद्रा इंजिनियरिंग वर्क्स की मशीनों को देखा। नरेंद्रा इंजिनियरिंग वर्क्स के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह ने पंप और मोटर निर्माण कार्य के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी।
You may also like
हरियाणा के Anshul Kamboj ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 39 साल बाद किया ये कारनामा
टाइम गॉड बनते ही Rajat Dalal ने गिरगिट की तरह बदले रंग, दोस्त Karan Veer Mehra के पीठ में घोंपा छुरा
Trade Fair 2024: ट्रेड फेयर की टिकट लेनी है तो कहीं भी क्यों जाना, आपकी अपनी दिल्ली मेट्रो APP पर मिल तो रही है
आईपीएल 2025 : टॉप-3 विदेशी ऑलराउंडर, जिन पर ऑक्शन में रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
दूल्हे ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती, सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक