Top News
Next Story
NewsPoint

Hanumangarh राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Send Push
हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ में राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने गुरुवार को चिल्ड्रंस डे के मौके पर जिले की प्रसिद्ध रामसिंह फाउंडरी और नरेंद्रा इंजीनियरिंग वर्क्स फैक्ट्री का दौरा किया।

ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैंट अधिकारी जसवंत कुमावत ने बताया कि इंजिनियरिंग वर्कशॉप प्रैक्टिस कोर्स से जुड़ी तकनीकी जानकारियों से अवगत करवाने के उद्देश्य से प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री सेल द्वारा इस इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। इस विजिट के माध्यम से स्टूडेंट्स ने सैंड-कास्टिंग प्रक्रिया और विभिन्न मशीनिंग ऑपरेशंस के बारे में जाना।

विद्यार्थियों के वर्कशॉप पहुंचने पर रामसिंह फाउंडरी के प्रबंध निदेशक चरणजीत सिंह द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने रामसिंह फाउंडरी में बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मोल्टन मेटल बनाने के लिए ऑयल-फर्नेंस की कार्यविधि को देखा। उन्होंने रॉ मटेरियल को मेल्ट करने और मोल्टन मेटल में से इंप्यूरिटीज को फ्लक्स की सहायता से हटाने की प्रक्रिया को समझाया।

इसके बाद विद्यार्थीयों को टेक्नीशियन सतनाम ने मोल्डिंग सैंड और पैटर्न की सहायता से मोल्ड को बनाकर दिखाया। कास्टेड प्रोडक्ट्स पर होने वाली मशीनिंग प्रक्रिया को समझने के लिए विद्यार्थियों ने नरेंद्रा इंजिनियरिंग वर्क्स की मशीनों को देखा। नरेंद्रा इंजिनियरिंग वर्क्स के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह ने पंप और मोटर निर्माण कार्य के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now