दौसा न्यूज़ डेस्क, उत्तर भारत के बड़े मंदिरों में शुमार घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने महंत नरेशपुरी सीएमआर पहुंचे तो सीएम ने महंत का स्वागत किया और दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। जहां दोनों के बीच धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व बालाजी धाम के महंत डॉ नरेशपुरी की कई मुलाकातें हो चुकी हैं। कुछ दिनों पूर्व ही सीएम ने लोकसभा स्पीकर ओम बिडला और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मेहंदीपुर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए थे। उस वक्त चारों के बीच बंद कमरे में मंत्रणा हुई थी।
बता दें कि राज्य सरकार ने बजट में धार्मिक स्थलों का विकास कराने की घोषणा की थी, जिसमें मेहंदीपुर धाम के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया था। ऐसे में चर्चा है कि मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में यात्री सुविधाएं विकसित करने के लिए सरकार द्वारा प्लान बनाकर काम किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
You may also like
सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मिला जिंदा सिग्नल पैरा बम
सोनीपत:पति ने महिला काे मारा चाकू, माैत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसा छात्रों की रैली से यातायात व्यवस्था ध्वस्त
ईरान और अजरबैजान ने कैस्पियन सागर में किया संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
मलेशिया के साथ दोस्ताना मैच के लिए भारत के 26 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा