"843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी"
843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसमें दौसा और खींवसर के सभी मतदान केंद्र शामिल हैं. 1122 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी. 85 जगह एक परिसर में 3 या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं, जहां लाइव स्ट्रीमिंग से मतदान केंद्र के बाहर नजर रखी जाएगी.
हाेम वोटिंग में 3127 मतदाताओं ने डाले वोट
रविवार (10 नवंबर) को होम वोटिंग खत्म हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 3127 मतदाताओं ने मतदान किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने बताया कि ‘होम वोटिंग' के लिए चार नवम्बर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई है.
घरों पर जाकर मतदान दल ने डलवाया वोट
उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदान नहीं कर सकने वाले मतदाताओं के लिए मतदान दल दूसरे चरण में उनके घरों पर निर्धारित समय पर मतदान के लिए गए. महाजन ने बताया कि राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 3,193 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग' के लिए निर्धारित प्रारूप 12 डी के तहत आवेदन किया था.
23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि इनमें से कुल 3,127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इस दौरान 37 मतदाताओं की मृत्यु हो गई और 29 मतदाता निर्धारित समय पर घर पर अनुपस्थित मिले. राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
You may also like
शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा
15 November 2024 Panchang: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीप दान और देव दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, पंचांग से जानें सही जानकारी
41 की हुई कैटरीना कैफ इस वजह से कभी मां नहीं बन पाएगी मां! बजह जानने के लिए क्लिक करें
नाबालिग लड़कों ने स्कूल की टीचर और छात्राओं का बना डाला अश्लील फोटो और फिर करने लगे….
झारखंड चुनावः झरिया में 5 दशक से एक ही परिवार का कब्जा, जयराम की पार्टी JLKM किला को ध्वस्त करने में होगी सफल