Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान की 7 सीटों के लिए आज खत्म होगा चुनाव प्रचार! 13 नवंबर को होगी वोटिंग

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क,  राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों  पर आज (11 नवंबर) को शाम तक प्रचार थम जाएगा. 1915 मतदान केंद्रों पर 8928  कर्मी मतदान कराएंगे. रामगढ़, दौसा, झुंझनूं, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव है. 313 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. सुरक्षा में राजस्थान पुलिस, आरएसी, सीएपीएफ और होमगार्ड के 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. 

"843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी"
843 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसमें दौसा और खींवसर के सभी मतदान केंद्र शामिल हैं. 1122 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी. 85 जगह एक परिसर में 3 या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं, जहां लाइव स्ट्रीमिंग से मतदान केंद्र के बाहर नजर रखी जाएगी.  

हाेम वोटिंग में 3127 मतदाताओं ने डाले वोट 
रविवार (10 नवंबर) को होम वोटिंग खत्म हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 3127 मतदाताओं ने मतदान किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने बताया कि ‘होम वोटिंग' के लिए चार नवम्बर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई है. 

घरों पर जाकर मतदान दल ने डलवाया वोट 
उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदान नहीं कर सकने वाले मतदाताओं के लिए मतदान दल दूसरे चरण में उनके घरों पर निर्धारित समय पर मतदान के लिए गए. महाजन ने बताया कि राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 3,193 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग' के लिए निर्धारित प्रारूप 12 डी के तहत आवेदन किया था. 

23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे 
उन्होंने बताया कि इनमें से कुल 3,127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इस दौरान 37 मतदाताओं की मृत्यु हो गई और 29 मतदाता निर्धारित समय पर घर पर अनुपस्थित मिले. राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now