Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur डेंगू के 222 मामले, चिकनगुनिया के 122 मामले और मलेरिया के 78 मामले

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  प्रतापनगर, मसूरिया, केके कॉलोनी, फिदुसर व सूरसागर हॉट स्पॉट, स्वास्थ्य विभाग ने नक्शा बनाकर शुरू की एंटी लार्वा एक्टिविटीबारिश के बाद शुरू हुआ मच्छरजनित बीमारियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। चिकनगुनिया के मामले तो रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच चुके हैं। वहीं डेंगू और मलेरिया के केस भी दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। गत वर्ष के मुकाबले इस साल जोधपुर में चिकनगुनिया के तिगुने रोगी सामने आ गए। पिछले साल शहर में जहां चिकनगुनिया के 38 ही मामले थे, वहीं इस बार 122 मामले स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज हो चुके हैं।

इसके अलावा पिछले साल शहर में डेंगू के 342 मामले रिकॉर्ड हुए थे। इस साल अब तक 222 केस सामने आ चुके हैं। बीते वर्ष मलेरिया के 107 मामले थे, इस बार 78 केस दर्ज हैं। इस साल अधिकांश लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत हैं। शुरुआती चरण में वायरल के कारण भी प्लेटलेट्स लोगों के डाउन हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रवार ज्यादा केस वाले इलाकों में अपनी टीमें लगाकर एंटी लार्वा गतिविधियों का कार्य यहां शुरू किया है।

इन इलाकों में मच्छरों का प्रकोप सर्वाधिक

क्षेत्र डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया

सूरसागर 4 8 1

चांदणा भाखर 3 0 4

प्रतापनगर 21 1 3

मसूरिया 15 0 9

चौपासनी 8 0 5

मधुबन 3 0 8

केके कॉलोनी 12 0 5

रातानाडा 8 0 5

फिदुसर 0 20 0

जूनी मंडी 6 0 1

बालसमंद 5 0 1

प्रतापनगर में डेंगू के 21 और मसूरिया में चिकनगुनिया के 9 केस

इन इलाकों में स्थिति नियंत्रण में

क्षेत्र डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया

आरजेकेबी देवनगर 1 0 0

शोभावतों की ढाणी 0 0 0

झालामंड 0 0 2

रेजिडेंसी 5 0 0

पाबूपुरा 2 0 0

डिगाड़ी कलां 1 0 0

बीजेएस कॉलोनी 2 0 1

लक्ष्मीनगर 0 0 0

महामंदिर 1 0 4

मदेरणा कॉलोनी 2 0 3

उदयमंदिर 3 0 1

नागौरी गेट 0 0 0

बागर चौक 0 0 0

कलाल कॉलोनी 0 0 1

नवचौकिया 5 0 0

चांदपोल 1 1 3

स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार प्रतापनगर क्षेत्र में सर्वाधिक 20 डेंगू के केस है। मलेरिया के सर्वाधिक 20 मामले फिदुसर इलाके से हैं। सर्वाधिक चिकनगुनिया के 9 केस मसूरिया में हैं। जबकि हर साल सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापनगर व आसपास इलाकों में ज्यादा डेंगू के मरीज मिलते आए हैं। विभाग ने यहां स्थिति नियंत्रण के लिए टीमें भी लगा रखी है। जो घर-घर जाकर एंटी लार्वा गतिविधियां देख रही हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now