उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के फतहपुरा चौराहे को रविवार देर शाम यूडीए (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने बोटल नेक खोलने की कार्रवाई की। देर रात करीब 9 बजे तक दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रही। शाम करीब 6 बजे यूडीए की टीम पुलिस दल के साथ कार्रवाई करने पहुंची। इससे पहले दुकानदारों से दुकान खाली करवाई गई। हालांकि यूडीए इससे पहले दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस दे चुका था लेकिन कुछ दुकानदारों ने दुकानें खाली नही की। यूडीए टीम जब पहुंची तो दुकानदारों का विरोध शुरू हो गया।
उदयपुर के फतहपुरा चौराहे को रविवार देर शाम यूडीए (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने बोटल नेक खोलने की कार्रवाई की।यूडीए टीम और दुकानदारों के बीच बहस शुरू हो गई। इतने में आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद जेसीबी की मदद से एक के बाद एक दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि चौराहे को चौड़ा करने और ट्रेफिक जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। करीब 20 से ज्यादा दुकानें तोड़ दी गई है। अभी भी यूडीए की कार्रवाई जारी है रोड पर पड़े मलबे को साफ कराया जा रहा है।
You may also like
जहीर ने फ्लाइट में की सोनाक्षी संग मस्ती, अभिनेत्री को पति की 'प्रेम भाषा' ने किया परेशान
1200 करोड़ रुपये मांगे तो केंद्र ने कहा जरूरत नहीं... पराली जलाने पर रोक लगाने के पंजाब प्लान पर केंद्र ने दिया झटका
UP: 75 साल की नानी के कमरे से आ रही थी दर्द भरी आवाजें, अंदर नाती ही अपनी नानी के साथ बना रहा था संबंध, जब बेटी ने देखा तो....
केरल में दिवाली पर IAS के मोबाइल नंबर से बने धार्मिक व्हाट्सएप ग्रुपों पर बवाल, पुलिस तक पहुंचा मामला
हेमा मालिनी की खूबसूरत भाभी कुर्ते में आईं नजर, भाई दूज पर अदाकारा ने पजामा और टॉप पहन खींचा ध्यान