Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur यूडीए ने फतेहपुरा चौराहे पर 20 से ज्यादा दुकानें तोड़ी

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के फतहपुरा चौराहे को रविवार देर शाम यूडीए (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने बोटल नेक खोलने की कार्रवाई की। देर रात करीब 9 बजे तक दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रही। शाम करीब 6 बजे यूडीए की टीम पुलिस दल के साथ कार्रवाई करने पहुंची। इससे पहले दुकानदारों से दुकान खाली करवाई गई। हालांकि यूडीए इससे पहले दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस दे चुका था लेकिन कुछ दुकानदारों ने दुकानें खाली नही की। यूडीए टीम जब पहुंची तो दुकानदारों का विरोध शुरू हो गया।

image

उदयपुर के फतहपुरा चौराहे को रविवार देर शाम यूडीए (उदयपुर विकास प्राधिकरण) ने बोटल नेक खोलने की कार्रवाई की।यूडीए टीम और दुकानदारों के बीच बहस शुरू हो गई। इतने में आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद जेसीबी की मदद से एक के बाद एक दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि चौराहे को चौड़ा करने और ट्रेफिक जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। करीब 20 से ज्यादा दुकानें तोड़ दी गई है। अभी भी यूडीए की कार्रवाई जारी है रोड पर पड़े मलबे को साफ कराया जा रहा है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now