Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar ठगी का नया ट्रेंड, अब निशाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी

Send Push
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शातिर ठगों ने धोखाधड़ी का नया ट्रेंड अपनाया हुआ है। व्यापारियों को सस्ता माल दिलाने का झांसा दे एडवांस पैसा लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। व्यापारियों के बार-बार तकादा करने पर आधी-अधूरी रकम वापस लौटा देते हैं। अलवर में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी इनके निशाने पर हैं। बदनामी के डर से व्यापारी भी एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे। अलवर जिले में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के पास शातिर ठग अलग-अलग कंपनियों का मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव बनकर फोन करते हैं। सामान सस्ता दिलाने का झांसा देकर व्यापारियों को अपने झांसे में लेते हैं। व्यापारियों से माल का ऑर्डर लेते है और फिर व्यापारियों से कुछ रुपया एडवांस के रूप में ले लेते हैं। इसके बाद न माल भेजते हैं और और न ही रकम वापस लौटाते। अलवर के इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारियों के पास भी एक शातिर युवक फोन कर इस तरह से धोखाधड़ी कर रहा है।

एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों से वारदात

शातिर ठग अलवर के एक दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। व्यापारी अपनी रकम वापस मांगने के लिए बार-बार फोन करते हैं तो थोड़ी बहुत रकम डालकर पीछा छुड़ा लेता है। शहर के घंटाघर स्थित मोबाइल विक्रेता कमल, गोविंदगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी दीपक विजय और तिजारा के इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी कालू सैनी के पास भी इन ठग ने फोन कर सस्ते सामान का झांसा दिया और एडवांस पेमेंट के नाम पर कुछ रकम अपने खाते में डलवा ली। व्यापारी कमल के 15 हजार, दीपक विजय के 25 हजार और कालू सैनी से 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई।व्यापारियों का कहना है कि धोखाधड़ी करने वाला युवक अलवर के 200 फीट रोड दिवाकरी इलाके में रहता है। पहले वह अलवर शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर काम करता था। जिसके कारण वह शहर में व्यापारियों को जानता है। अब वह खुद को जयपुर में अलग-अलग बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कपनियों का प्रतिनिधि बताकर धोखाधड़ी कर रहा है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now