सिरोही न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित आबूरोड कस्बे में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 8 युवतियों और 1 युवक को गिरफ्तार किया गया, जिन पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया था। थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि तलहटी में स्थित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश दी । जिसमें एक स्पा से लड़के और लड़कियां गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न स्थानों से संबंधित थे, जिनमें गाजियाबाद, पंजाब, जयपुर, यूपी, मुंबई, छत्तीसगढ़, कोलकाता जैसे स्थानों के निवासी शामिल थे। आठ लड़कियां एक लड़के के साथ कमरे में थी। जब पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा शर्मिंदगी भरा था । पुलिस ने सभी को जीप में बिठाया और थाने लेकर पहुंची।
थाईलैंड-नेपाल से स्पेशल पैकेज पर बुलाई जाती हैं लड़कियां
उल्लेखनीय है कि सिरोही राजस्थान का सबसे छोटा जिला है। लेकिन अब वहां भी इस तरह के स्पा सेंटर खुल गए हैं जहां वेश्यावृत्ति का काम किया जाता है । यह लोग लड़कियों को दो से तीन महीने के पैकेज के नाम पर स्पा सेंटर में बुलाते हैं। यह लड़कियां अलग-अलग राज्यों की होती है । थाईलैंड, नेपाल जैसे देश की लड़कियों को बुलाने के लिए उन्हें ज्यादा पैसा दिया जाता है और कस्टमर से भी ज्यादा पैसा लिया जाता है।
इस स्पेशल मसाज के नाम पर सीक्रेट कमरे में ले जाती थीं
पुलिस ने बताया साधारण मसाज के दौरान ही यह लड़कियां लड़कों से इस स्पेशल मसाज के बारे में बातचीत करती हैं और जब वह समझ जाता है तो उसे दूसरे कमरे में ले जाया जाता है। वहां पर जिस्म फरोशी का काम शुरू हो जाता है । सिरोही जिले में पिछले 2 साल के दौरान करीब 15 स्पा सेंटर पकड़े गए हैं । जिनमें में इस तरह के काम होते हैं।
टीना डाबी भी कर चुकी हैं स्पा सेंटर का शाकिंग खुलासा
सिरोही के नजदीक ही स्थित बाड़मेर जिले में तो पिछले महीने जो घटना हुई वह चौंकाने वाली थी । कलेक्टर टीना डाबी शहर का दौरा कर रही थीं , इस दौरान एक स्पा सेंटर पर रुकी थीं । वहां पर जांच पड़ताल खुद ने की। पता चला स्पा सेंटर बाहर से लॉक किया गया था । लेकिन अंदर कई लड़कियां मौजूद थीं । बाद में हथौड़े से ताला तोड़ा गया और अंदर से सभी लड़कियों को अरेस्ट किया गया। उनके साथ दो लड़के भी पकड़े गए थे।
You may also like
Supreme Court's Important Decision In Job Appointment : सरकारी नौकरी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में नहीं किया जा सकता बदलाव, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
केसी कार्टी ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
WI vs ENG: अपने ही कप्तान पर गेंदबाज को आया गुस्सा, लाइव मैच में ही छोड़ दिया मैदान, देखें video
छठ गीतों से मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा को छठ पर्व पर दी गई अंतिम विदाई
अपना यूट्यूब चैनल लेकर आईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं रोज कराऊंगी अपनी जिंदगी से रूबरू नर्वस भी हूं