Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi रात्रि चौपाल में अधिकारियों को दिए समय पर समाधान करने के निर्देश

Send Push

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी के भीया गांव में बुधवार को रात्रि चौपाल में कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी ओर मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चौपाल का मकसद छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का इधर उधर भटकना बंद करना है, ना कि समस्या के समाधान को लंबित करना। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान 68 परिवादों का निस्तारण किया गया।केशोरायपाटन के भीया गांव में कलेक्टर ग्रामीणों से रुबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के सामने शौचालय निर्माण राशि का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, संपर्क सड़क पर ग्रेवल नहीं होने, पानी की टंकी का निर्माण, पट्टा जारी करवाने, राशन कार्ड बनवाने, दुर्घटना बीमा के तहत सहायता राशि दिलवाने, बिजली कनेक्शन जारी करने, रास्ते संबंधी समस्याएं रखी। इसके अलावा पेयजल सप्लाई, नहरों पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के परिवाद मिले। इनको लेकर जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में कुल 68 परिवाद प्राप्त हुए।इस दौरान उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन भावना सिंह, तहसीलदार केशोरायपाटन सुनीता सांखला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, एसई विद्युत विभाग के के शुक्ला, भीया सरपंच धर्मा गौतम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now