नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। गुरुवार को नागौर कलेक्ट्रेट में संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और डीआईजी ओमप्रकाश ने बैठक ली। संभागीय आयुक्त व डीआईजी ने उपचुनाव से संबंधित सभी प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने उपचुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने निष्पक्ष चुनाव करवाने पर जोर दिया।उन्होंने उपचुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने और सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी बताया। समीक्षा बैठक में नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस और उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर समेत सभी प्रमुख अधिकारी व उपचुनाव संबंधी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा- उपचुनाव में लगे सभी कार्मिक निर्वाचन गतिविधियों को संपन्न करने में तत्परता बरतें। प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें।डीआईजी ओमप्रकाश ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस शाखा प्रभारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर मतदाताओं से सीधा संवाद करने और भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त व रेंज डीआईजी ने परिवहन विभाग और वाणिज्य कर विभाग को वाहनों की जांच करते हुए सीजर के लिए संबंधित एफएसटी को भी सूचना देने के निर्देश दिए।दोनों संभागीय अधिकारियों ने कहा- स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस से सभी संबंधित अधिकारी व कार्मिक, पारस्परिक समन्वय के साथ काम करें और संयुक्त रूप से अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें।शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास करें तथा कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने निर्देश दिए कि ईवीएम का वितरण और संग्रहण सबसे संवेदनशील व महत्त्वपूर्ण है, इसके प्रति सभी संबंधित शाखाएं विशेष रूप से सतर्क रहें। मतदान दिवस पर आने वाले सभी शिकायतों का नियत समय पर निस्तारण करने का प्रयास करें तथा उनके प्रति अलर्ट रहें।खींवसर के उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक मतदान केंद्रवार भ्रमण कर आम मतदाताओं से संवाद करें अौर उन्हें जिला प्रशासन के प्रबंधों की जानकारी देकर निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक के कार्यों तथा आगामी रणनीति की जानकारी दी।
You may also like
किश्तवाड़: सीएम उमर अब्दुल्ला ने ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों की हत्या पर दुख जताया
सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई : पीएम मोदी
175 km की रेंज के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Oben Rorr EZ बाइक, सिर्फ ₹3000 में कर स्केट है बुक, जाने कीमत और फीचर्स
Richa Chaddha और Ali Fazal अपनी बेटी के यूनिक नाम से उठाया पर्दा, क्या आप जानते है Zuneyra Ida Fazal का मतलब ?
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह आज महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार