जयपुर न्यूज़ डेस्क, पीड़ितों ने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मोबाइल चोरी की 32 FIR दर्ज करवाई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद महँगी टिकट ख़रीद कर शो देखने आए से 50 से अधिक लोगों के मोबाइल फ़ोन पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. दर्ज एफ़आइआर में पीड़ितों ने बताया शो के दौरान अव्यवस्था के चलते धक्का मुक्की में उनके मोबाइल फ़ोन चोरी किए गए हैं. कई पीड़ितों ने समय पर पुलिस को मोबाइल फ़ोन चोरी होने की सूचना भी दी लोकेशन के बारे में भी अवगत कराया लेकिन मोबाइल फ़ोन ट्रेस नहीं किए जा सके हैं.
पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा
दिल्ली और पंजाब से आए कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिलजीत दोसांझ से भी अपील की है कि महँगा फ़ोन ख़रीदा था. लेकिन, कंसर्ट में चोरी हो गया मदद कीजिए. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पकड़ा लेकिन उनके पास से कोई फ़ोन बरामद नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया.
सांगानेर थाने में मोबाइल चोरी के 32 केस दर्ज
इस मामले में सांगानेर सदर थाने में अब तक मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के 32 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जो पीड़ित आ रहे हैं, उन्हें दस्तावेजों के साथ SP ऑफ़िस भेजा जा रहा है. हालांकि, कई ऐसे पीड़ित भी थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन से जुड़े हुए डॉक्युमेंट्स नहीं थे. उनकी FIR दर्ज नहीं हो पाई है. ऐसे में चोरी और गुमशुदगी का ये आंकड़ा इससे भी ज़्यादा हो सकता है. बड़ी बात ये रही कि दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट में एक हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी अधिकारी तैनात थे. लेकिन, इसके बावजूद चोरी की इस तरह की वारदात होना अपने आप में पुलिस सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर रही है.
You may also like
पुरुष निकली Paris Olympic में महिला केटेगिरी में Gold मेडल जीतने वाली ये खिलाडी, वीमेन रेसलर्स पर बरसाए थे मुक्के, लेकिन अब...
स्वस्थ नारी चेतना अभियान गुरुवार से
भरतपुर में भाई दूज के दिन खौलते दूध में गिरा 13 महीने का मासूम, 2 दिन बाद बच्चे की मौत
बॉलीवुड: रूपाली गांगुली का मेरे पिता के साथ विवाहेतर संबंध
मरने से पहले दिव्या भारती ने रखी थी पार्टी, साथी अभिनेता ने किया चौंकाने वाला खुलासा