Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi बिरला ने कहा- जन-मन की आशा के अनुरूप जिले को संवारेंगे

Send Push
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को बूंदी प्रवास पर रहे। बिरला ने आमजन से दीपावली की रामा-श्यामी की। बिरला यहां जैतसागर रोड स्थित माहेश्वरी भवन में चावल उद्योग संघ के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चावल मिलों में ओसीईएमएस लगाने की बाध्यता का आदेश रद्द करवाने पर चावल उद्यमियों व व्यापारियों ने बिरला का आभार जताया। कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि हर जन-मन की आशाओं के अनुरूप बूंदी को संवारने का काम करेंगे। बूंदी को लेकर जो बड़े सपने देखे थे, वह अब पूरे होने को है। मेडिकल कॉलेज का 250 बेड का अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय, खेल संकुल में स्मार्ट कॉम्प्लेक्स और मल्टीपरपज हॉल का निर्माण पूरा होने जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल के साथ पर्यटन से जुड़े विकास कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे और बूंदी की जनता को इन सुविधाओं की सौगात मिलेगी। बूंदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बूंदी पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थान बन सके।

कम नहीं होगी महक

बिरला ने कहा कि बूंदी का चावल उद्योग केवल व्यापार का साधन नहीं है, यह बूंदी की पहचान भी है। हमारे अन्नदाताओं की मेहनत का परिणाम है कि बूंदी के चावल की महक दुनिया के हर कोने में पहुंची है। इसकी महक को हम कम नहीं होने देगे। चावल उद्योग ने हमारे कई परिवारों को रोजगार और आर्थिक स्थिरता प्रदान की है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए।

बाजार में की रामाश्यामी

बिरला ने बूंदी के बाजारों में आम जन व स्थानीय व्यापारियों से दीपावली की रामा श्यामी करते हुए शुभकामनाएं दीं। आजाद पार्क से बिरला ने रामाश्यामी शुरू की। इस दौरान जगह-जगह बिरला का स्वागत किया गया। बिरला ने भी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। आजाद पार्क से सूर्यमल चौराहा,सब्जीमण्डी रोड चौमुखा बाजार तक वे जुलूस के साथ पैदल चलते हुए लोगों से मिले। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोजी नुवाल मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now