Top News
Next Story
NewsPoint

Banswara जगद्गुरु शंकराचार्य का घाटोल में मंगल प्रवेश 6 नवंबर को

Send Push

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, घाटोल कस्बे में 6 से 13 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन होगा। इसके सफल आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भागवत कथा के मुख्य यजमान नरेंद्रदास वैष्णव होंगे। 8 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भागवत कथावाचक मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज सांवरिया धाम आश्रम मूंगाणा ने चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में संत अनुजदास महाराज कथा करेंगे।

6 नवंबर को गणेश स्थापना, पोथी व कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 6 नवंबर को भानपुरा ज्योतिर्मठ की अवांतर पीठ के पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य महाराज स्वामी ज्ञानानंद का आशीर्वचन प्राप्त होगा। 6 से 12 नवंबर तक दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भागवत कथा होगी। 13 नवंबर को गंगोद्यापन व महाप्रसादी का आयोजन होगा। 8 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में यजमान नरेंद्र दास परिवार के सौजन्य से श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी व ठहरने की व्यवस्था होगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now