करौली न्यूज़ डेस्क, करौली नादौती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने देव दर्शन कार्यक्रम के तहत ढहरिया गांव की जाड़ माता के दर्शन किए। अध्यापकों द्वारा मां भगवती के प्राक्टय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अतिथि रिटायर तहसीलदार शिव जी राम मीना ने देव दर्शन कार्यक्रम का बुधवार को जाड़ देवी के चित्र पट्ट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सभी ने मिलकर मां जाड़ देवी की सामूहिक से पूजा अर्चना की। अतिथि मातारानी से बच्चों के उज्जवल भविष्य की मन्नत मांगी। उन्होंने हिन्दू धर्म के अनुसार देवी-देवताओं की महिमा के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम अनेक स्वरुप में देवी-देवताओं को मानते है। लेकिन सभी एक शक्ति है। जो अधर्म, अनैतिक पर चलने पापियों के नाश के लिए धरती पर समय-समय पर अवतरण होता रहा है। शक्ति ने इनका सर्वनाश करते हुए धर्म की स्थापना करते हुए सदमार्ग के रास्ते की प्रेरणा संसार को दी है।
कार्यक्रम में कक्षा 3 से 12वीं तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कोष अध्यक्ष श्रीमान रघुनंदन दत्त शर्मा एवं उपाध्यक्ष रामपाल अध्यापक, समिति सदस्य मुकेश जी सैन मंदिर पर जाकर सभी बहिनों ने देवी मां के दर्शन किए और मां के भजनों का गुणगान किया। ज्वाला देवी भक्त मंडल के सदस्य रामरूप अध्यापक, मुरारी लाल, भगवान सहाय, रणजीत आदि के द्वारा मंदिर पर आए का स्वागत किया। मंदिर समिति की ओर से अल्पाहार वितरित दिया।विद्यालय के आचार्य ओम प्रकाश सैनी, भूपेन्द्र खटाना कैमरी, राजेंद्र प्रसाद चौहान, अमरेश कुमार शर्मा, ज्योति जांगिड़, दीक्षा जायसवाल व ज्योति सैन उपस्थित रहे।
You may also like
कीसी कार्टी- ब्रैंडन किंग ने ठोके धमाकेदार शतक, वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को रौंदकर जीती सीरीज
डोनाल्ड ट्रंप की वो नीतियां, जिनसे भारत की बढ़ सकती है परेशानी
Pali मंदिर व घरों से नकदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
जीत के बाद Donald Trump की पीएम मोदी से हुई बात, कहा- पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है
Pratapgarh ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के शक में युवक पकड़ा गया, लोगों ने की पिटाई