दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई के पास निहालपुरा में चल रही दयालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भनोखर की टीम व निहालपुरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निहालपुरा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट पर 82 रन बनाए। इसके जवाब में भनोखर की टीम ने चार विकेट खोकर 9.4 ओवर में 83 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।
भनोखर के नंदकिशोर मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पवन कुमार रहे। समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, निर्णायकों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। विजेता भनोखर की टीम को 41 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता निहालपुरा की टीम को 21 हजार रूपए व ट्रॉफी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि रामभरोसी मीना ने कहा-खेल से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ भाईचारे की भावना का विकास होता है। मैच के दौरान एम्पायर की भूमिका महावीर मीणा महुखुर्द व महेन्द्र गुर्जर ने निभाई। कमेंटेटर नरेश निहालपुरा एवं स्कोरर जनक निहालपुरा रहे। इस अवसर पर इंद्राज मीना पूर्व सरपंच,रमेश माली,गीला पटेल, सुरेंद्र मीणा, मुकेश कुमार, सुरेश मैंबर,विश्राम मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
You may also like
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी