जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शहर के विस्तार के साथ ही जाम का ‘विस्तार’ भी हो रहा है। बाहरी बाजारों के साथ प्रमुख मार्गों पर जाम अब आम समस्या बनती जा रही है। पीक ऑवर्स में लंबा जाम लग रहा है। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक के सफर का समय बढ़ता जा रहा है। कुछ मार्गों पर जाम के कारण वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। शहर के पार भी आबादी तेजी से बस रही है। बेतरतीब निर्माण और अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें भी परेशानी का मार्ग’ बनती जा रही है। बाहरी बाजारों में पार्किंग नहीं होने से समस्या बढ़ती जा रही है। बाहरी क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वैशाली नगर और झोटवाड़ा इलाकावैशाली नगर, झोटवाड़ा इलाके में रोज जाम के हालात रहते हैं। गांधी पथ, नर्सरी सर्कल, आम्रपाली सर्कल और क्वींस रोड पर सुबह-शाम जाम लगता है। दूसरी ओर झोटवाड़ा, खातीपुरा की मुय सड़क पर यातायात रेंग-रेंग कर चलता है। इससे वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ता तलाशना पड़ता है। यहां सड़कों पर यातायात पुलिसकर्मी नदारद मिलते हैं। इससे लोगों को आधा घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों की ओर से जाम खुलवाया जाता है।
चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक
सांगानेर के चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक सुबह 9 से 11 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक जाम के हालात रहते हैं। चौरडिया पेट्रोल पंप से डिग्गी रोड तक पहुंचने में 20 मिनट के रास्ते में 50 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। मालपुरा गेट पर रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण प्रत्येक पांच मिनट में जाम लगता है। वहीं मालपुरा गेट पुलिया की सड़क सकड़ी होने से सुबह और शाम पुलिया के दोनों तरफ आधा किलोमीटर लंबा जाम आम बात है।
भांकरोटा से हीरापुरा
जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर कमला नेहरू नगर व भांकरोटा तिराहा पर चल रहे पुलिया निर्माण के कारण सुबह और शाम लंबा जाम लगा रहता है। महज पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चलता है। महापुरा मोड़ से भांकरोटा थाने के बीच हाईवे पर आस-पास दो रोड कट खुले होने से भी जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पप के सामने खुले रोड कट से आए दिन हादसे हो रहे हैं।
You may also like
IPL 2025: आखिर आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है? इसका मतलब क्या है, आपको भी नहीं होगा पता
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
शादी के सवाल पर शर्माए एक्टर कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में कई शहरों की राते हुई ठंडी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 12.2 डिग्री पहुंचा तापमान
राहुल गांधी शहरी नक्सलियों और अराजकतावादी ताकतों से घिरे : देवेंद्र फड़णवीस