दौसा न्यूज़ डेस्क, विभिन्न कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा डूबने के मामलों को लेकर कंपनियों के एजेंट्स का धरना एसडीएम कार्यालय के बाहर जारी रहा।
जिला सचिव मोहनलाल जारवाल ने बताया कि इन निजी कंपनियों ने आकर्षक योजनाओं के नाम पर लोगों से निवेश करवाया। ये सभी सरकार से रजिस्टर्ड कंपनियां हैं, लेकिन इनमें निवेश करने वाले लोगों का पैसों का भुगतान मैच्योरिटी होने के बाद भी नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भुगतान के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड्स एक्ट कानून 2019 पास किया गया था। इसके बाद भी लोगों को भुगतान नहीं मिल रहा है। इस कानून की सरकार द्वारा पालना नहीं कराई जा रही है। इससे पीड़ितों में रोष व्याप्त है।
भुगतान की मांग को लेकर पिछले 66 दिन से लगातार धरना दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा कि जब तक पीड़ितों को जमा धन का भुगतान नहीं मिलेगा उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रतिराम कोली, प्रदेश संरक्षक सोनपाल मरमिट, कोषाध्यक्ष रामजीलाल वर्मा और अशोक कुमार महावर सहित अन्य मौजूद रहे।
You may also like
अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, सचिव को शपथ पत्र पर मांगा जवाब
जगाधरी के नागरिक अस्पताल में पुलिस चौकी
संजौली मस्जिद विवाद : अवैध हिस्सा तोड़ने पर जिला काेर्ट का रोक लगाने से इंकार, 11 को हाेगी अगली सुनवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का ऐतिहासिक प्रदर्शन, कहा- जीत अविश्वसनीय, ऐतिहासिक
भोपाल में चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के घर ईडी का छापा, आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई जारी