उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर काम किया जा रहा है। अब ट्रैफिक पुलिस ने शहर के दो चौराहों पर ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल को फॉलो करना होगा।
दोनों स्थानों पर वैकल्पिक तौर पर परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद जो भी कमियां और सुझाव होंगे, उसको देखते हुए फाइनल टच दिया जाएगा। इसकी शुरुआत उदयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार से की है।
शहर के ठोकर चौराहा और कुम्हारों का भट्टा चौराहा पर ट्रैफिक लाइट लगाने का काम शुरू किया गया है। अब वहां ट्रैफिक लाइट के सिग्नल के अनुसार ही रोड पार करनी होगी। इसमें यहां लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही ट्रैफिक को लेकर होने वाली अव्यवस्था को दूर करना है।
दोनों चौराहों पर लगाई ट्रैफिक लाइट के साथ ही डिस्पले भी लगाए गए है, जो यह संकेत देंगे कि चौराहा पर ग्रीन और रेड सिंग्नल आने वाला है। इससे इन चौराहा पर मैन पावर की कमी को लेकर भी राहत मिलेगी।
You may also like
माता पिता से अलग दिखती थी बेटी, मजाक-मजाक में करवाया DNA टेस्ट, रिजल्ट देख मौहल्ला…
WhatsApp New Feature: अब WhatsApp के इस नए फीचर से पकड़ा जाएगा आपका झूठ, डिटेल्स
Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में दिखा 2 लाख रुपये का कूड़ादान, अंदर पड़ा सामान देख चौंक गए यूजर्स, देखें Video
UPI New Service: Google Pay, PhonePe, Paytm से बिना पिन के हो जाएगा पेमेंट, बेहद काम का है ये UPI फीचर
Dungarpur नाबालिग से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार