जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपु में पटाखों की चिंगारी के कारण छह महीने पहले खरीदी कार जल गई। कार का सिक्योरिटी अलार्म बजने पर आसपास के लोग घर से बाहर निकले को आग का पता चला। कार मालिक को आग के बारे में बताया। इसके बाद कार पर पानी डालकर आग को बुझाया गया। घटना शिप्रापथ थाना इलाके की एसएफएस कॉलोनी की है।कार मालिक सुरेन्द्र ने बताया- छह माह पहले ही क्रेटा कार खरीदी थी। कार को दीपावली के दिन साफ कर घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। कार पर धूल न लग जाए, इसे लेकर कार को कवर से ढका हुआ था। संभावना है कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे कार के कवर पर पटाखे और रौकेट की चिंगाई गिरी। इससे कवर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई।
शीशा टूटने पर सिक्योरिटी अलार्म बजा
कार कवर के कारण चारों तरफ से जलने गली। इससे हीट पैदा हुई। सबसे पहले कार का एक शीशा टूटा। शीशा टूटने पर सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इससे पड़ोसी कार के अलार्म को सुनकर बाहर आये। आग लगी हुई देखकर उन्होंने शोर किया। दमकल को जानकारी दी। हमें कार में आग लगने की जानकारी मिली तो पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। कार का पीछे का पूरा हिस्सा और प्लास्टिक जल गया। इससे कार में भारी नुकसान हुआ हैं।
अलार्म नहीं बजता तो पूरी कार राख हो जाती
स्थानीय निवासी राजेश ने बताया- शीशा फूटने से कार का अलार्म बजा। अगर शीशा नहीं फूटा होता तो अलार्म नहीं बजता। इससे कार में आग की जानकारी किसी को नहीं लगती। कार पूरी तरह से जल जाती। अभी तक केवल चिंगारी से आग लगने की ही जानकारी सामने आई है।
You may also like
वालेंसिया में बाढ़ के बाद फुटबॉल बंद हो जाना चाहिए : रियल मैड्रिड कोच एंसेलोटी
कनाडा में मंदिरों पर हमलों के खिलाफ कनाडाई हिंदुओं ने निकाली विशाल रैली
Election Commission: देश के तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जान ले नई तारीख
पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को किया फोन, कहा- बिलकुल मजबूती से कराएं इलाज
05 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से