उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज अत्तारी की तबीयत बिगड़ गई है. उसे हाई सिक्योरिटी के बीच अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया है. रियाज अत्तारी को यूरोलॉजी विभाग में चिकित्सकों ने चेक कर इलाज किया. उसके साथ हार्डकोर अपराधी सिकंदर और एक अन्य हार्डकोर अपराधी को भी जेएलएन अस्पताल लाया गया. कैदियों को अस्पताल लाने के कारण अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया.सभी का उपचार करने के बाद पुलिस उन्हें फिर से पु्लिस की बस मे हाई सिक्योरिटी जेल ले गई. ये सभी आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद हैं.
28 जून 2022 को निर्मम तरीके से हत्याकांड को दिया गया था अंजाम
बता दें कि 28 जून 2022 को रियाज खान ने अपने साथी गोस मोहम्मद के साथ मिलकर दिन दिनदहाड़े कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी थी. उन्होंने इस पूरी वारदात का लाइव वीडियो भी बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. इस हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी राजसमंद की तरफ भाग गए थे, जिसे पुलिस ने पीछे कर दबोच लिया था. यह मामला बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था, जिसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे. अब तक इस मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें से सिर्फ एक को जमानत मिली है. बाकी सभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं.
इसी साल जुलाई में पेट और आंख की हुई थी जांच
रियाज को पहले भी पेट और आंख में तकलीफ हुई थी. इसी साल जुलाई महीने में उसे हॉस्टिपल लाया गया था. पेट में शिकायत के बाद आरोपी की अस्पताल में सोनोग्राफी भी कराई गई थी. हालांकि दोनों ही जांच रिपोर्ट जब डॉक्टर ने देखीं तो रियाज अत्तारी में बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आए.
You may also like
Sikar ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत
Jaipur गौ सेवा व शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए किया सम्मान समारोह का आयोजन
Sawai madhopur बहनों ने सामूहिक रूप से सुनी भाई दूज की कथा
Dausa महंत डॉ. नरेशपुरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
Rohit Shetty की एक गलती ने बैठाया Singham Again का भट्टा, लगी 100 करोड़ की चपत अगर नहीं करते तो ओ जाते मालामाल