जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपु पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दीपावली पर की जाने वाली विशेष रोशनी, बाजारों में सामूहिक सजावट, सफाई व्यवस्था आदि विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों की शनिवार को घोषणा की। इसमें निजी भवनों में की गई रोशनी की श्रेणी में स्वर्णिम आभा वाला मुख्यालय केसरगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। जोसफ ने बताया कि चयन समिति के निर्णय के बाद इन पुरस्कारों की घोषणा की है।
परकोटा के बाजार
बाजार श्रेणी में परकोटे के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार प्रथम, चांदपोल बाजार द्वितीय, चौड़ा रास्ता तृतीय व किशनपोल बाजार को सांत्वना पुरस्कार मिला। छोटे बाजार श्रेणी में बापू बाजार पहले, नेहरू बाजार दूसरे, इंदिरा बाजार तीसरे स्थान पर रहे, चांदी की टकसाल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं गलियों के छोटे बाजारों में हल्दियों का रास्ता को प्रथम, लालजी सांड का रास्ता को द्वितीय, घी वालों का रास्ता को तृतीय स्थान मिला व गणगौरी बाजार को सांत्वना पुरस्कार मिला।
बाहर के बाजार
परकोटे के बाहर के बड़े बाजार श्रेणी में एमआइ रोड प्रथम, राजापार्क द्वितीय, स्वामी सर्वानंद मार्ग को तृतीय और न्यू सांगानेर रोड सोडाला व मध्यम मार्ग मानसरोवर को सांत्वना पुरस्कार मिला। बाजारों में गेट श्रेणी में जोरावर सिंह गेट को प्रथम स्थान मिला।
निजी मॉल्स श्रेणी में गणपति प्लाजा प्रथम, गौरव टावर द्वितीय, पिंक स्क्वायर तृतीय रहा। निजी होटलों में एलएमबी प्रथम, निजी शोरूम में मोती संस प्रथम, नंदकिशोर मेघराज द्वितीय, जेकेके ज्वैलर्स तृतीय व राजवेश को सांत्वना स्थान मिला।
चयन समिति
16 सदस्यीय चयन समिति में अलबेलीशरण, प्रभातीलाल बैरवा, प्रवीण बड़े भैया, अनवर शाह, कमला पारीक, विरेन्द्र राणा, नारायण शर्मा, मुनव्वर खान, ताहिर उल्ला, गुलरेज अली, ओमप्रकाश मांचीवाल, प्रकाश चांदवानी, मोहम्मद नायाब खान, तरुण राज पांचाल, गयास अली एवं समन्वयक अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर (प्रथम) दुर्ग सिंह राजपुरोहित रहे।
You may also like
Vivo V40 5G: दमदार फीचर्स और जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ
ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, जिसकी कीमत है मुकेश अंबानी के एंटीलिया से दोगुनी, जानें कहाँ है स्थित
Air Pollution: बढ़ता प्रदूषण कितना खतरनाक? क्या इसकी वजह से घटती है उम्र
पैसे रखिये तैयार! मार्केट में गदर मचाने आ रही है TATA की 3 नई इलेक्ट्रिक कार्स, 600 km तक रेंज के साथ मिलेंगे इतने गजब फीचर्स
अगर अपनी कार को हमेशा रखना चाहते हैं टनाटन तो जरूर करें यह आसान से काम