नागौर न्यूज़ डेस्क, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "किरोड़ी लाल मीणा ने मुझे बताया कि डोटासरा उनके घर जाकर पैर पकड़ लिया था. मैने कहा कि डॉक्टर साहब आप जानों. मैंने तो स्टैंड लिया था. पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं. RPS और मिड-डे मील का मुद्दा लोकसभा में उठाया था. कांग्रेस नेताओं की जांच होनी चाहिए.
बेनीवाल बोले-मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हूं
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हूं. वह चाहे किसी भी जाति धर्म का क्यों हो. मैं जो भी स्टैंड लेता हूं, उस पर खरा उतरता हूं. जब एनकाउंटर हुआ था तो एनकाउंटर करने वालों को अंदर मैंने ही अंदर डलवाया था." हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. कांग्रेस और बीजेपी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरएलपी खींवसर पर अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल की दिव्या मदेरणा पर की गई टिप्पणी की निंदा की.
डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल को दी नसीहत
खींवसर में जनसभा में डोटासरा ने हनुमान बेनीवाल को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आप (हनुमान बेनीवाल) दो बार के सांसद हैं. आप निर्दलीय भी बने आप बीजेपी से समझौता करके भी बने. आम मेरे साथ मिलकर मेरे सहयोग से एमपी बने हैं. आप अपनी भाषा को मर्यादित रखें. संस्कारित रखें. आपका अधिकार है आप लड़िए और आप जीतिए आपको जनता जिताती है तो लेकिन, मेरे किसी भी नेता के लिए अपनी राजनीति के लिए अपशब्द का प्रयोग न करिए.
You may also like
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत
अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम, कई हस्तियों ने की शिरकत
मैं सीएम नायब सैनी का करता हूं सम्मान, वह किसानों का न करें अपमान : आदित्य सुरजेवाला
मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी खुश नहीं : वीरेंद्र सचदेवा
आप विधायक ने विकासपुरी की जनता के लिए कहे अपशब्द, लोगों ने खोला मोर्चा