बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले में अवैध रूप से गांजा का परिवहन करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला , एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज के आदेशानुसार एवं डीएसपी महेंद्र कुमार मेघवंशी निर्देशन में भूंगडा थानाधिकारी रमेशचंद्र पाटीदार मय टीम ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशानुसार थाने से टीम को रवाना किया। गश्त के दौरान भुंगडा, बपटीया, गरनावट गोरछा मौड पर बुधवार को रात करीब 1 बजे पंहुचे जहां पर एक व्यक्ति रोड के साईड में बैठा हुआ था। पुलिस की गाड़ी की लाईट को देखकर भागने लगा, शंका होने से उसको घेरा देकर पकड़ा तो वह हडबडाने लगा उसके हाथ में पकडी थैली के बारे मे पुछने पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया।
जिस पर कोई अवैध मादक पदार्थ होने की शंका होने से प्लास्टिक थैली की तलाषी ली जानी आवष्यक होने पर उक्त व्यक्ति को थानाधिकारी ने अपना परिचय देकर नाम पता पूछा। उसने अपना नाम मुकेश पुत्र रामा भोई उम्र 40 साल निवासी बप्पटीया थाना भुंगडा जिला बांसवाडा होना बताया। इसके बाद प्लास्टिक की थैली को खोलकर चैक किया तो अन्दर पारदर्षी पॉलीथिन की थैली में हरे रंग की पत्तियां व फूल मिले। इस पर मुकेश भोई से पुछने पर गांजा होना बताया। इसके बार पुलिस ने मुकेश पुत्र रामा भोई उम्र 40 साल निवासी बप्पटीया थाना भुंगडा को गिरफ्तार किया प्लास्टिक थैली सहित कुल वजन 336 ग्राम मिला। अवैध गांजा परिवहन करने वाले अभियुक्त के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर
मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला
मेड ने नवीं मंजिल से कूदकर दी जान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे औऱ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी