जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में दीपावली से पर्यटन सीजन का आगाज हो चुका है। दीपावली के बाद पर्यटन स्थलों पर सैलानियों रेलमपेल नजर आ रही है। लेकिन अभी तक पर्यटन सीजन का उफान नहीं आया है।इस बार लेट शुरु हुई पर्यटन सीजन लंबी चलने की उम्मीद है। लेकिन इसी बीच अब रेलवे द्वारा जैसलमेर से काठगोदाम तक चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का रूट डेढ़ महीने तक बदल दिया है। जिससे अब यह रेल जयपुर होकर नहीं आएगी। जिससे पर्यटन सीजन के बूम रहने के समय रेल ही नहीं होने से उम्मीद लगाएं बैठे पर्यटन व्यवसायियों को झटका लगा है।
गौरतलब है कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम करवाया जा रहा है। जिसके चलते प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर एयर कोनकार्स का निर्माण शुरु हो रहा है। जिसके कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिसमें जोधपुर मंडल की कुछ ट्रेन भी शामिल है। इस साल पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पर्यटन व्यवसायियों को कई उम्मीदें थी। लेकिन आमतौर पर हर साल नवरात्रा से शुरु होने वाली सीजन दीपावली तक भी शुरु नहीं हुई। इसके बाद अब दीपावली पर सैलानियों की रौनक तो नजर आ रही है। लेकिन इस पर्यटन सीजन में नए साल में रानीखेत एक्सप्रेस का जयपुर ठहराव नहीं होने से जैसलमेर के पर्यटन को नुकसान होने की संभावना है। जैसलमेर में आमतौर पर नवरात्रा शुरु होने के साथ ही बंगाली सैलानियों से जैसलमेर गुलजार हो जाता था। इसे ही पर्यटन सीजन का आगाज माना जाता था।
इसके बाद सैलानियों की आवक जारी रहती थी। दीपावली के दिनों में तो जैसलमेर मे पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस साल नवरात्रा पर बंगाली सैलानी जैसलमेर ही नहीं आए। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर शिकन उभर आई। इसके बाद दीपावली पर सैलानियों के आने की उम्मीद थी। हालांकि दीपावली पर सैलानियों की आवक शुरु हो तो गई है। लेकिन हर साल जितनी आवक नहीं है।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कप्तान बने इंगलिस, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में भी करेंगे कप्तानी
आपके बिजली मीटर और GST को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, तुरंत चेक करें डिटेल
WhatsApp's New Tool Empowers Users to Spot Manipulated Media
Health Insurance Tips- हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की सुविधाएं नहीं हैं पसंद, तो आप कभी भी करवा सकते है कैंसिल
Tax-Free Pension: इस योजना में 35 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट पर पाएं ₹61000 की टैक्स-फ्री मासिक पेंशन