टोंक न्यूज़ डेस्क, समरावता गांव में हुए बवाल को लेकर गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से देवली कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के लिए फिर से जेल भेजने के आदेश दिए है।
ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को मतदान के दिन निर्दलीय नरेश मीणा ने मतदान बहिष्कार के बावजूद 3 लोगों के जबरन वोट दिलाने के मामले को लेकर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दी थी। उसके बार फिर वह धरने पर जा बैठा। उसी रात करीब पौने 10 बजे पुलिस ने नरेश को अपने कब्जे में लिया। इसको लेकर पुलिस और नरेश समर्थक आमने-सामने हो गए। नरेश पुलिस से छूटकर फिर धरने पर आ गया। उसके बाद फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। हवाई फायर की। आंसू गैस के गोले छोड़े। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घरों में घुसकर लोगों को बेरहमी से मारा। इसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस बीच नरेश मीणा को लोग धरना स्थल से उठाकर अन्य जगह ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात को ही 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
दूसरे दिन 14 नवंबर को सुबह करीब सवा 9 बजे नरेश मीणा अचानक समरावता गांव पहुंचा और लोगों से घर—घर जाकर मिला तो लोगों ने कहा कि आप घबराए नहीं, पूरा गांव आपके साथ है। फिर वह धरना स्थल आया। यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि जिनका नुकसान हुआ है, मैं उसकी भरपाई करूंगा, चाहे मेरे खेत बिक जाए, भीख मांगनी पड़े। बाद में पुलिस ने गांव पहुंच कर नरेश को गिरफ्तार कर लिया। 15 नवंबर को नरेश मीणा वीसी के माध्यम से और 52 अन्य आरोपियों को प्रत्यक्ष रूप से निवाई कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। नरेश मीणा पर चार मुकदमे लगाए गए। इन मुकदमों में पूछताछ के लिए शनिवार शाम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां उसे पूछताछ कर रविवार शाम करीब पौने पांच बजे वीसी के माध्यम से देवली कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे फिर से 14 दिन के लिए जेल भेजनें के आदेश जारी किए हैं। अब नरेश मीणा को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹20,000 कमाएं: वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्मार्ट निवेश तरीका
Sudha Murthy Praised Rishi Sunak A Lot : सुधा मूर्ति ने अपने दामाद ऋषि सुनक और उनके संस्कारों की जमकर प्रशंसा की
अजवाइन: रात को गर्म पानी के साथ 1 चम्मच अजवाइन खाने से ये रोग ठीक हो जाते
विवाह घर की आतिशबाजी से कबाड़ में लगी आग
सूडान: अल फशेर में भीषण लड़ाई, एसएएफ का दावा- आरएसएफ के 150 लड़कों की मौत